Categories: खेल

रोज बेट्स पर BCCI सख्त: ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ वापस लौटेगी टीम इंडिया!

भारत का आस्ट्रेलिया दौरा खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों का रेस्टोरेंट प्रकरण बढ़ता जा रहा है। क्वींसलैंड की स्वास्थ्य मंत्री रोज बेट्स की टिप्पणी के बाद <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/ind-vs-aus-australian-bowler-bowled-out-of-third-test-match-22915.html">भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड</a> (BCCI) फिर से इस बारे में सोच रहा है कि वह गाबा में चौथा टेस्ट खेले या नहीं।

बेट्स ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को सभी नियम मानने होंगे, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनको ब्रिसबेन नहीं जाना चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से टीम इंडिया की छवि पर फर्क पड़ा है। अब बोर्ड यह सोच रहा है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज को तीन मैचों के बाद ही खत्म कर दिया जाए और सिडनी टेस्ट के बाद स्वदेश लौटा जाए।

<strong>भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का शेड्यूल तय किया गया था। अब तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा जिसके बाद ब्रिसबेन में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच होना है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। </strong>

ब्रिसबेन टेस्ट के लिए मेहमान टीम के खिलाड़ी सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। क्वींसलैंड असेंबली की सदस्य रोज बेट्स ने कहा था कि यदि भारतीय नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो उनका स्वागत नहीं है। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम रविवार को उन रिपोर्टों के बाद फिर से खतरे में नजर आने लगा, जिनमें कहा गया कि मेहमान टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के लिए सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं।

<strong>आस्ट्रेलियाई मीडिया में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से सख्त क्वारंटीन में जाने का विरोध किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले छह महीने से लगातार क्वारंटीन जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। इस बीच रोज बेट्स ने कहा, 'देखिए, यदि भारतीय नियमों के साथ नहीं रहना चाहते तो उनका किसी तरह से स्वागत नहीं किया जाएगा।' </strong>

मिली जानकारी के मुताबिक, BCCI के अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई जनप्रतिनिधि नहीं चाहता कि टीम जाए और खेले, तो यह दुखद है। इससे भारतीयों की छवि खराब की जा रही है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम नियमों का पालन करने के अलावा और कुछ नहीं करना चाहते हैं। रोहित शर्मा का सख्त क्वारंटीन में रहना भी इसका एक उदाहरण है। हमें ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने काफी प्यार और सपॉर्ट दिया है। हम उनके लिए या क्रिकेट आस्ट्रेलिया के लिए किसी तरह की मुश्किल खड़ा नहीं करना चाहते।'

<strong>क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निक हॉकले ने सोमवार को साफ किया कि भारत ने ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट मैच के बारे में औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। अभी तक सीरीज तय योजना के अनुसार आगे बढ़ेगी।  </strong><strong>हॉकले ने कहा, 'बीसीसीआई की ओर से औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हम रोज बीसीसीआई में अपने समकक्षों से बात करते हैं और हमने पिछले 24 घंटों में स्पष्ट किया है कि ब्रिसबेन में क्या जरूरते हैं।' </strong>

क्वींसलैंड के खेल मंत्री टिम मैंडर ने भी कहा कि हर किसी के लिए समान नियम लागू होते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीयों को क्वारंटीन नियमों को तोड़ने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, यदि ब्रिसबेन में भारतीय खिलाड़ी नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो मुझे लगता है कि उन्हें नहीं आना चाहिए। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे थे। एडिलेड, कैनबरा, सिडनी और मेलबर्न में मैच की तैयारी करते हुए उन्हें थोड़ी आजादी दी गई।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago