Categories: खेल

IPL 2021: मैच में पंत ने कर दी गलती, रिकी पोंटिंग ने माना, इस गेंदबाज से ओवर न डलवाना पड़ा भारी

<p>
गुरुवार को खेले गए आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया। मैच में एक समय राजस्थान की हार सुनिश्चित दिख रही थी, लेकिन डेविड मिलर और मॉरिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की जीत दिला दी। दिल्ली की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने इस मैच में एक हैरानी भरा फैसला लिया। उन्होंने टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कोटे के पूरे चार ओवर नहीं डलवाए।</p>
<p>
अश्विन ने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ तीन ओवर फेंके और महज 14 रन दिए। अश्विन ने सातवां, नौवां और 11वां ओवर फेंका। उनके हिस्से विकेट नहीं आया लेकिन वह रन रोकने में कामयाब रहे। पंत उन्हें एक और ओवर डलवाते तो वे शायद मिलर को पहले ही आउट कर देते और हो सकता है मॉरिस को भी रोक लेते। दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग को पंत का यह कदम भाया नहीं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि अश्विन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और उनसे चौथा ओवर न डलवाना टीम की गलती रही। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, “टीम के साथ जब मुझे बैठ कर बात करने का मौका मिलेगा तो मैं इस पर निश्चित तौर पर बात करूंगा। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। तीन ओवरों में बिना किसी विकेट के 14 रन दिए। एक बाउंड्री भी नहीं खाई। पहले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने बीते कुछ दिनों में काफी मेहनत की और इस मैच में अच्छा किया। यह हमारी तरफ से की गई गलती थी और इस पर हम बात करेंगे।”</p>
<p>
आपको बता दें कि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंत के 51 रनों की मदद से राजस्थान के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने खराब शुरुआत से उबरते हुए डेविड मिलर के 43 गेंदों पर 62 रन और मॉरिस के 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन की मदद से यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। पोंटिंग ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में मॉरिस को रन बनाने के मौके दिए। पोंटिंग ने कहा, “हमने उन्हें काफी सारी आसान गेंदें दे दी। कुछ स्लॉट गेंदें। गेंदों की लैंग्थ वैसी नहीं थी जैसी होनी चाहिए थी।”</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago