गुरुवार को खेले गए आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया। मैच में एक समय राजस्थान की हार सुनिश्चित दिख रही थी, लेकिन डेविड मिलर और मॉरिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की जीत दिला दी। दिल्ली की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने इस मैच में एक हैरानी भरा फैसला लिया। उन्होंने टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कोटे के पूरे चार ओवर नहीं डलवाए।
अश्विन ने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ तीन ओवर फेंके और महज 14 रन दिए। अश्विन ने सातवां, नौवां और 11वां ओवर फेंका। उनके हिस्से विकेट नहीं आया लेकिन वह रन रोकने में कामयाब रहे। पंत उन्हें एक और ओवर डलवाते तो वे शायद मिलर को पहले ही आउट कर देते और हो सकता है मॉरिस को भी रोक लेते। दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग को पंत का यह कदम भाया नहीं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि अश्विन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और उनसे चौथा ओवर न डलवाना टीम की गलती रही। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, “टीम के साथ जब मुझे बैठ कर बात करने का मौका मिलेगा तो मैं इस पर निश्चित तौर पर बात करूंगा। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। तीन ओवरों में बिना किसी विकेट के 14 रन दिए। एक बाउंड्री भी नहीं खाई। पहले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने बीते कुछ दिनों में काफी मेहनत की और इस मैच में अच्छा किया। यह हमारी तरफ से की गई गलती थी और इस पर हम बात करेंगे।”
आपको बता दें कि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंत के 51 रनों की मदद से राजस्थान के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने खराब शुरुआत से उबरते हुए डेविड मिलर के 43 गेंदों पर 62 रन और मॉरिस के 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन की मदद से यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। पोंटिंग ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में मॉरिस को रन बनाने के मौके दिए। पोंटिंग ने कहा, “हमने उन्हें काफी सारी आसान गेंदें दे दी। कुछ स्लॉट गेंदें। गेंदों की लैंग्थ वैसी नहीं थी जैसी होनी चाहिए थी।”