Arshdeep Singh: इन दिनों दुबई में एशिया कप 2022 टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें 6 देश ने भाग लिया है। इस बीच बीते रविवार को सुपर-4 का पहला मुकाबला था जो भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। वहीं मैच के दौरान फील्डिंग में भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी खिलाडी आसिफ अली का कैच छूट गया था, जो भारत की हार का एक प्रमुख कारण माना गया।
अर्शदीप के विकिपीडिया पेज को किया गया एडिट
इस हार के बाद कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को एडिट कर उनके संबंध ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़ दिए। इस मामले के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया है। मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्पष्टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताएं।
विकिपीडिया पेज की छेड़खानी?
दरअसल, अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर बाकायदा उनके खालिस्तान से जुड़े होने की बात कही दी गई, जोकि सावर्जनिक रूप से उपलब्ध रही। उनके पेज पर दिख रहा था कि ‘अर्शदीप ने 2018 अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खालिस्तान स्कवॉड की ओर से डेब्यू किया। जुलाई 2022 में वह खालिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में आए। अगस्त 2022 में उनका नाम खालिस्तान एशिया कप स्कवॉड की ओर से सामने आया।
ये भी पढ़े: मोहम्मद रिजवान ने खोली पोल,पाकिस्तान को पांडया ने दिया जीत का आइडिया
ऐसे में सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को निशाने पर लिया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अर्शदीप और उनके परिवार को लेकर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं, जिसे लेकर अर्शदीप के परिवार वाले भी चिंतित हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…