Categories: खेल

जब पर्थ में कहर बनकर टूटा था 7 फीट का गेंदबाज, 32 गेंद , 7 विकट और ऑस्ट्रेलिया तहस-नहस

<p>
वेस्टइंडीज की टीम का एक दौर में वर्ल्ड क्रिकेट पर धाक हुआ करता था। वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड चैंपियन हुआ करती थी। खास कर के तेज गेंदबाज तो ऐसे हुआ करते थे कि सामने वाली टीम खौफ खाती थी। उस दौर में ऑस्ट्र्रेलिया क्रिकेट टीम भी अपने शबाब पर थी, लेकिन उसके घर में जा कर वेस्टइंडीज के एक तेज गेंदबाज ने ऐसा कहर बपराया की सारी दुनिया हैरान रह गई। मैदान था पर्थ का और अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की सिट्टी पिट्टी गुम करने वाले तेज गेंदबाज थे करीब सात फीट के कर्टली एंब्रोस। साल 1993 में एलन बॉर्डर की कप्‍तानी वाली टीम को नेस्‍तनाबूद करने की इस कहानी का हिस्‍सा बनना आज इसलिए जरूरी है क्‍योंकि आज ही के दिन इस मैच की शुरुआत हुई थी।</p>
<p>
ये मैच 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेला गया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद ये सोचकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी कि बल्‍लेबाज कोई करिश्‍मा कर देंगे। लेकिन आगे जो कुछ भी हुआ वो तो किसी ने नहीं सोचा था। हालांकि टीम को पहला झटका 27 रन पर लगा, लेकिन उसके बाद दो विकेट पर स्‍कोर 85 रन हो गया। यहां तक सब सही नजर आ रहा था। ये दोनों विकेट जस्टिन लैंगर और स्‍टीव वॉ के थे। मगर इसके बाद एंब्रोस जैसे तबाही मचाने पर उतारू हो गए। 6.8 फीट के एंब्रोस जब पर्थ की पिच पर गेंद पटकते तो मेजबान बल्‍लेबाजों की घिग्‍गी बंध जाती।</p>
<p>
ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम दो विकेट पर 85 रन के बाद 119 रनों पर निपट गई। यानी 34 रनों पर टीम के आठ बल्‍लेबाज आउट हो गए। कमाल की बात तो ये रही कि इन आठ में से अकेले एंब्रोस ने 32 गेंदों में सिर्फ 1 रन देकर सात बल्‍लेबाजों का शिकार किया। एंब्रोस ने पहली पारी में 18 ओवर में 25 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी में 322 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया पर पहली पारी में 203 रनों की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी के प्रदर्शन के बाद दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया से बहुत उम्‍मीदें बची नहीं थी और हुआ भी ऐसा ही। मेजबान टीम दूसरी पारी में 178 रन ही बना सकी और ये मैच पारी व 25 रन से हार गई। इस बार एंब्रोस भले ही दो विकेट ले सके, लेकिन कहर बरपाने का जिम्‍मा इयान बिशप ने लिया। बिशप ने 6 विकेट लिए। मैच तीसरे दिन लंच से पहले ही खत्‍म हो गया।</p>

Gyanendra Kumar

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago