Hindi News

indianarrative

Ashes Series से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, इस धुरंधर खिलाड़ी को लगी चोट- पहले टेस्ट से हुए बाहर

Ashes Series से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका

एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज के शुरू होने में सिर्फ 24 घंटे ही बचे हैं लेकिन टीम एक एक धुरंधर और अनुभवी गेंदबाज को चोट लग गई है जिसके चलते वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया और साथ ही मार्क वुड को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

दरअसल, इंग्लैंड के अनुभवी और शानदार दाएं हाथ के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ब्रिसबेन में खेले जाने वाले पहले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उनके पिण्डली में चो लगी है जिसके चलते वो टीम के अब हिस्सा नहीं है। 39 साल के जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 632 विकेट चटकाए हैं। माना जा रहा है कि, उनकी खमी ब्रिसबेन टेस्ट में इंग्लैंड को काफी खलेगी। एशेज सीरीज का आगाज 8 दिबंसर से हो रहा है, लेकिन अहम सीरीज होने के बावजूद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट एंडरसन को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता।

एशेज सीरीज में 2 टेस्ट पिंक बॉल से डे-नाइट खेले जाने वाले हैं। इसमें एक एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट होगा और, इंग्लैंड चाहता है कि उससे पहले एंडरसन पूरी तरह से फिट हों। जिसके चलते पहले से उन्हें बाहर रखने का फैसला किया गया है। दूसरा मैच 16 दिसंब से शुरू हो रहा है और इसके बाद 29 दिसंबर से तीसरा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इन दोनों मैचों के में एंडरनस को खेलाना चाहते हैं जिसके चलते वो चाहते हैं कि इन मैचों के शुरू होने से पहले वो पूरी तरह फिट हो जाए। एंडरसन पिछले एशेज सीरीज से भी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हो गए थे।

एंडरसन के बाहर होने पर क्रिस वोक्स को जगह मिली है। साथ ही मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के खेलने पर भी अभी फाइनल फैसला होना बाकी है। 35 साल के ब्रॉड ने पिण्डली में चोट के चलते अगस्त से क्रिकेट नहीं खेला है।