खेल

FIFA U17 World Cup: भारत का अभियान आज से, अमेरिकी टीम से होगी भिड़ंत

FIFA U17 World Cup: भारतीय फुटबॉल के लिए आज यानी मंगलवार (11 अक्टूबर) का दिन ऐतिहासिक है। खास बात भारत में करीब 5 साल बाद महिला फुटबॉल विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian women’s football team)अपने जज्बे और जोश के साथ विरोधी टीमों से भिड़ंत करती नजर आएगी। फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप प्रतियोगिता का आगाज उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम में होगा। इस दौरान भारत की बेटी का मुकाबला नंबर-1 अमेरिकी टीम के साथ होना है। बता दें, 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का पहली बार भारत मेजबान बना है। भारत ने मेजबान के रूप में 16 टीमों के इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है. कॉम्पिटिशन में भारत समेत 16 टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले जायेंगे। भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील है।

ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम, जिसकी कप्तान अस्तम उरांव हैं, उनकी पहली भिड़ंत उस अमेरिकी टीम से होने जा रही है, जिसकी कप्तान भारतीय मूल की मिया भूटा हैं। भारतीय कप्तान अस्तम उरांव फीफा अंडर -17 महिला वर्ल्ड कप से पहले बेहद उत्साहित हैं, एक ऐसा टूर्नामेंट जो उनके सपने के पूरे होने जैसा है। वहीं, मिया भूटा, अमेरिकी टीम की भारतीय मूल की स्टार, टीम कैप्टन, वह भी बेहद उत्साहित हैं, लेकिन उनके लिए यह वर्ल्ड कप भविष्य की सफलता के लिए एक कदम हो सकता है।

तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित होगा टूर्नामेंट

-30 अक्तूबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल, स्पेन की टीम गत विजेता है, जिसने 2018 में खिताब जीता था।

-भारत लीग दौर में अपने तीनों मैच (11 अक्तूबर बनाम अमेरिका, 14 अक्तूबर बनाम मोरक्को और 17 -अक्तूबर बनाम ब्राजील) भुवनेश्वर में खेलेगा।
-शुभंकर इबा है जो एशियाई शेरनी है।
-टूर्नामेंट का नारा ‘किक ऑफ द ड्रीम’ है।

कड़ी रही हैं तैयारियां

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से पहले इटली, नॉर्वे और स्पेन का दौरा किया है। हालांकि उसने यूरोप और दक्षिण अमेरिका की मजबूत टीमों के खिलाफ नहीं खेला है। मुख्य कोच डेनेर्बी ने कहा, ‘अमेरिका का पलड़ा भारी होगा लेकिन कागजों पर। फुटबाल 90 से 95 मिनट तक खेला जाता है और हम अमेरिका को हरा सकते हैं। हमने कड़ी तैयारी की है और हम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

ये भी पढ़े: FIFA ने रूस को किया बायकॉट, इंटनेशनल मैच से रूसी झंडे और राष्ट्रगान को किया बैन

आज का कार्यक्रम

भारत बनाम अमेरिका: रात्रि 8 बजे से
मोरक्को बनाम ब्राजील: शाम 4.30 बजे से
चिली बनाम न्यूजीलैंड: शाम 4.30 बजे से
जर्मनी बनाम नाइजीरिया: रात्रि 8 बजे से

इस प्रकार है टीम :-

गोलकीपर: मोनालिसा देवी मोइरंगथम, मेलोडी चानू कीशम, अंजलि मुंडा।

डिफेंडर: अस्तम उरांव, काजल, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी हेमम।

मिडफील्डर: बबीना देवी लिशम, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह।

फॉरवर्ड: अनीता कुमारी, लिंडा कॉम सर्टो, नेहा, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी लोकतोंगबम, काजोल ह्यूबर्ट डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता टिर्की।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago