Hindi News

indianarrative

FIFA ने रूस को किया बायकॉट, इंटनेशनल मैच से रूसी झंडे और राष्ट्रगान को किया बैन

Courtesy Google

दुनियाभर में यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध शुरू हो गया है। रूस के इस कदम की हर ओर आलोचना हो रही है। रूस पर आर्थिक प्रतिबंध तो लगाए जा ही रहे हैं लेकिन इसके साथ अब खेलों पर भी असर दिखने लगा है। फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने रूस को जोर का झटका दिया है। फीफा ने रूस को बैन करने का फैसला लिया है। यूक्रेन पर हमले का विरोध करते हुए फीफा ने ऐलान किया है कि अब से रूस की धरती पर कोई भी इंटरनेशनल फुटबॉल का मैच नहीं खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में भारतीयों के साथ हो रहा बुरा बर्ताव, PM Modi से लगाई गुहार

यही नहीं, रूस के झंडे और राष्ट्रगान को विदेशों में फीफा के किसी भी इंटरनेशनल मैच से बैन कर दिया गया है। फीफा ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद कई प्रतिबंधों का ऐलान किया है।फीफा के रूस पर बैन में एक और बड़ी बात शामिल है। फीफा ने ये भी कहा है कि इंटरनेशनल फुटबॉल में रूस का कोई भी इंटरनेशनल मैच, जो अगर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाता है, तो उसमें फैंस को स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत नहीं होगी। आपको बता दें कि दुनिया भर के कई देश खेलों में रूस के साथ किसी भी तरह के कोई रिश्ते नहीं रखना चाहते। इस घटना के बाद फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस पर ये कड़ा बैन लगाया है।

यह भी पढ़ें- रूस के राष्ट्रपति पुतिन बनेंगे राजा, दुनिया पर करेंगे राज, हकीकत में बदलने जा रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट कार्ल-एरिक नील्सन ने एक बयान जारी कर कहा है, 'फीफा अब जो भी फैसला ले, लेकिन हम मार्च में रूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे।' स्वीडन की सरकार ने भी इसके साथ एक बयान में कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ बातचीत कर कोशिश करेगी कि जब तक यूक्रेन पर हमला नहीं रोका जाता तब तक खेलों में रूस का पूरी तरह बायकॉट किया जाए। स्वीडिश गवर्मेंट का कहना है कि अगर यूरोपियन यूनियन रूस के साथ खेलों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दे तो युद्ध को ज्यादा भयावह होने से बचाया जा सकता है। यूरोपियन यूनियन को रूस में होने वाले हर खेल आयोजन का बहिष्कार करना चाहिए और किसी भी रूसी खिलाड़ी को यूरोपियन यूनियन में होने वाले आयोजनों में हिस्सा नहीं लेने देना चाहिए।