Hindi News

indianarrative

Lionel Messi का फिर चला जादू, इंटर मियामी को चैंपियन बनाकर रचा इतिहास

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर (Lionel Messi)

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर (Lionel Messi) जब से अमेरिका आए हैं तब से उन्होंने तहलका मचाया है। मेसी ने बीते दिनों अमेरिकन क्लब इंटर मियामी के लिए साइन किया था। वह जब से यहां आए हैं उन्होंने हर मैच में गोल दागा है। वहीं अब लीग्स कप के फाइनल में भी उनका जादू बरकरार रहा। लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने इंटर मियामी के लिए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और रविवार को एक और शानदार गोल करके अपनी टीम को यूएसए लीग कप खिताब दिला दिया। मेसी ने 24वें मिनट में गोल किया जब उन्हें पेनल्टी बॉक्स के ठीक बाहर एक पास मिला और उन्होंने गेंद को नेट के शीर्ष कोने में भेज कर एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला गोल किया और नैशविले के गोलकीपर को बुरी तरह से हरा दिया। मेसी का 7 मैचों में यह 10वां गोल था।

बाद में उन्होंने शूटआउट में अपने पेनल्टी को बदल दिया क्योंकि निर्धारित समय में मैच 1-1 से समाप्त होने के बाद इंटर मियामी ने नैशविले को पेनल्टी (10-9) से हरा दिया। एक महीने पहले जब मेस्सी उनके साथ जुड़े थे तब मियामी मेजर लीग सॉकर में सबसे निचले पायदान पर था, लेकिन उन्होंने लीग कप खिताब के साथ शीर्ष पर पहुंचकर उनका भाग्य पूरी तरह से बदल दिया है।

यह भी पढ़ें: Barcelona छोड़ते वक्त फुटबॉलर Lionel Messi की आंखों से टपके आंसुओं की कीमत 7 करोड़ रुपये!