Hindi News

indianarrative

भारत ने रचा इतिहास! Neeraj Chopra ने जीत लिया गोल्ड, Pakistan को हराकर बने वर्ल्ड चैंपियन

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने हंगरी में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन का गोल्ड मेडल जीत लिया है। बुडापेस्ट में हुए फाइनल में नीरज ने 88.17 मीटर थ्रो के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम समेत 11 अन्य एथलीट्स को हराते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही वो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। नीरज ने इससे पहले पिछले साल ही इसका सिल्वर मेडल जीता था। वहीं भारत के किशोर जेना और डीपी मनु का प्रदर्शन भी दमदार रहा. जेना (84.77 मीटर) के साथ पांचवें और मनु (84.14 मीटर) के साथ छठे स्थान पर रहे। पाकिस्तान के नदीम ने सिल्वर और चेक रिपब्लिक के याकब वादलेयच ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो रहा फाउल, दूसरे राउंड में ही लगा दिया गोल्डन थ्रो

तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की छाती चौड़ी करने वाले नीरज (Neeraj Chopra) ने शुरुआत हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं की। उनका पहला थ्रो फाउल रहा, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर 85.79 मीटर थ्रो के साथ टॉप पर थे। नीरज ने जब दूसरा अटेम्प्ट लिया तो हर कोई देखते रह गया। भारतीय स्टार ने भाला फेंकने के बाद उसकी ओर देखा ही नहीं। मानो उन्हें पूरा भरोसा था कि यह थ्रो बेस्ट है। इस बार उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो किया था, जिसने उन्हें गोल्ड जितवाया।

पाकिस्तानी अरशद नदीम रहे दूसरे नंबर पर

दूसरी ओर, पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद नदीम 87.82 मीटर (सीजन बेस्ट) के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने यह तीसरे अटेम्प्ट में आंकड़ा छुआ था। इसके साथ ही जूलियन नीचे खिसक गए क्योंकि 5वें राउंड में चेक रिपब्लिक के याकूब वेदलेच ने 86.67 मीटर का थ्रो किया था और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। अरशद ने आगे निकलने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह चौथे राउंड में 87.15 मीटर और छठे राउंड में 81.86 मीटर का ही थ्रो कर सके। उनका 5वां अटेम्प्ट फाउल रहा।

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra:कभी मोटापे के चलते उड़ता था मजाक,अब कंधों पर देश को गोल्ड मेडल दिलाने की जिम्मेदारी