Hindi News

indianarrative

दुनिया की पहली Cricketer जिसने जीता वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल, वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू।

Cricketer सनाटे विल्जोन जिसने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता मेडल

विश्व का ऐसा Cricketer जिसने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडट जीतकर इतिहास रच दिया। वो क्रिकेटर जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के खिलाफ डेब्यू किया। ऐसा आपने कभी नहीं सुना होगा कि कोई क्रिकेटर किसी एथलेटिक चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता हो। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने ओलंपिक में भी पदक अपने नाम किया। आइए मिलवाते हैं इस खास खिलाड़ी से।

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ था। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इसमें इतिहास रचा दिया। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल जितवाया था।

लेकिन क्या आपने कभी सुना या देखा है कि एक Cricketer एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता हो? जी हां एक क्रिकेटर (Cricketer)ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीता है। सनाटे विल्जोन ने 2011 में डेगू में महिलाओं के जैविल थ्रो में सिल्वर मेडल जीता।

इतना ही नहीं सनाटे विल्जोन ने 2015 में बीजिंग में ब्रॉन्ज, 2016 में रियो डी जनेरियो में एक ओलिंपिक सिल्वर मेडल भी जीता है। अपने एथलेटिक्स करियर के शुरू होने से पहले, विल्जोन ने 2001-02 में दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने 17 एकदिवसीय मैच भी खेले, और साल 2000 के विश्व कप में भी भाग लिया। विल्जोन ने भारत के खिलाफ क्रिकेट में अपना डेब्यू खेला।

वहीं, हाल ही में हुए विश्व चैंपियनशिप में टेस्ट क्रिकेट से एक और करीबी संबंध था। राय बेंजामिन ने पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिसे उन्होंने 2019 और 2022 में भी जीता था। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में भी सिल्वर (और 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण) जीता था। वह पूर्व वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज वॉनस्टन बेंजामिन के बेटे हैं, जिन्होंने 1986 से 1995 के बीच 21 टेस्ट और 85 वनडे खेले थे।

यह भी पढ़ें-भारत ने रचा इतिहास! Neeraj Chopra ने जीत लिया गोल्ड, Pakistan को हराकर बने वर्ल्ड चैंपियन