Hindi News

indianarrative

World Athletics Championships के सीने पर भाले से लहराया तिरंगा- Neeraj Chopra ने दिलाई भारत को चांदी

World Athletics Championships में Neeraj Chopra ने दिलाई भारत को चांदी

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। टोक्यों ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले इस भालाफेंक एथलीट ने अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश को रजत पदक दिलाया। वह विश्व एथलेटिक्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं। उनसे पहले 2003 में महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने एतिहासिक कांस्य पदक जीता था। नीरज चोपड़ा ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर रजत अफने नाम किया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने दूसरे राउंड में 90.46 दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मेंस जैवलिन इवेंट के फाइनल की शुरुआत नीरज चोपड़ा के थ्रो से हुई। लेकिन उनका पहला थ्रो ही फाउल हो गया। इस गड़बड़ाए थ्रो ने उनके आत्मविश्वास को डगमगाने का काम किया। इसके बाद एंडरसन पीटर्स ने अपना पहला ही थ्रो 90.21 मीटर का फेंक दिया, जिससे नीरज पर और ज्यादा दबाव बन गया। वो दूसरे थ्रोअर से पिछड़ने लगे। लेकिन, इसके बाद वो खुद को संभाल लिए। नीरज चोपड़ा ने अपना दूसरा थ्रो 82.39 मीटर का फेंका, तीसरा थ्रो उन्होंने 86.37 मीटर फेंका और फिर चौथे थ्रो में वो दूरी नापी जिसने उन्हें सिल्वर मेडल का दावेदार बना दिया। नीरज का चौथा थ्रो 88.13 का रहा, जिसे वो अपने फाइनल थ्रो में दुरुस्त नहीं कर सके। पर उनके भाले ने भारत की चांदी पक्की कर दी। नीरज के अलावा भारत के दूसरे जैवलिन थ्रोअर रोहित यादव इस प्रतियोगिता में 10वें स्थान पर रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के फिर से इतिहास रचने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SAI Media के किए ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम नीरज को सिल्वर की ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हैं भारतीय खेलों के लिए ये पल लाजवाब है।