Hindi News

indianarrative

Barcelona छोड़ते वक्त फुटबॉलर Lionel Messi की आंखों से टपके आंसुओं की कीमत 7 करोड़ रुपये!

COURTESY- GOOGLE

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। बार्सिलोना छोड़ने का ऐलान करते हुए मेसी इमोशनल हो जाते हैं। मेसी के इमोशनल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। बार्सिलोना के दर्शकों और मीडिया सदस्यों ने खड़े होकर मेसी की खूब प्रशंसा की। जब मेसी की तारीफ की जा रही थी तो वो मंच पर खड़े होकर सब सुन रहे थे। इस दौरान वो इतना भावुक हो गए कि अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। उनकी पत्नी एंटोनेला ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए एक टिशू पेपर दिया।

यह भी पढ़ें- KBC 13: हॉट सीट पर बैठ सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग दिखाएंगे ज्ञान का हुनर, अमिताभ बच्चन के सवालों का बेधड़क देंगे जवाब

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेसी के आंसुओं से भरा हुआ यह टिशू पेपर तकरीबन 7.43 करोड़ रुपए में बिक रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया हैं कि वहां मौजूद मैकेडुयो नाम के एक शख्स ने मेसी द्वारा इस्तेमाल किए गए टिशू को इकट्ठा किया और इन टिशू के लिए महंगे दर पर बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर दिया। अब ये शख्स ऑनलाइन मेसी के आंसुओं वाले टिशू को बेच रहा है। इस शख्स का दावा है कि मेसी का जेनेटिक भी इस टिशू में शामिल है, जो लोगों को फुटबॉल खिलाड़ी का क्लोन बनाने की अनुमति देगा।

यह भी पढ़ें-  Tokyo Paralympics: Noida के DM सुहास जीत चुके हैं देश के लिए 6Gold मेडल, अब टोक्यो पैरालंपिक से लाएंगे स्वर्ण

आपको बता दें कि मेसी और बासिलोना के बीच टिशू का भी बड़ा खास कनेक्शन है। असल में जब पहली बार मेसी के पिता उसे बार्सिलोना क्लब में ट्रायल के लिए ले गए थे तो क्लब को मेसी का खेल बहुत पसंद आया था। इस बात का अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं कि क्लब ने मेसी का पहला कांट्रैक्ट एक टिशू पर लिखकर दिया था। आपको बता दें कि उस वक्त तक न्यूवेल्स ओल्ड ब्वॉयज क्लब के लिए छह साल तक खेल चुके थे और इस दौरान उन्होंने क्लब के लिए करीब 500 गोल दाग दिए थे और अब लियोनल मेसी 672 गोल के साथ बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने बार्सिलोना क्लब के साथ 778 मैच खेले है। यही नहीं मेसी 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं।