अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। बार्सिलोना छोड़ने का ऐलान करते हुए मेसी इमोशनल हो जाते हैं। मेसी के इमोशनल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। बार्सिलोना के दर्शकों और मीडिया सदस्यों ने खड़े होकर मेसी की खूब प्रशंसा की। जब मेसी की तारीफ की जा रही थी तो वो मंच पर खड़े होकर सब सुन रहे थे। इस दौरान वो इतना भावुक हो गए कि अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। उनकी पत्नी एंटोनेला ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए एक टिशू पेपर दिया।
The tissue used by Lionel Messi in his farewell speech at the Barcelona press conference is being auctioned for $1 million. pic.twitter.com/xvAyingHpv
— WTF Facts (@mrwtffacts) August 19, 2021
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेसी के आंसुओं से भरा हुआ यह टिशू पेपर तकरीबन 7.43 करोड़ रुपए में बिक रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया हैं कि वहां मौजूद मैकेडुयो नाम के एक शख्स ने मेसी द्वारा इस्तेमाल किए गए टिशू को इकट्ठा किया और इन टिशू के लिए महंगे दर पर बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर दिया। अब ये शख्स ऑनलाइन मेसी के आंसुओं वाले टिशू को बेच रहा है। इस शख्स का दावा है कि मेसी का जेनेटिक भी इस टिशू में शामिल है, जो लोगों को फुटबॉल खिलाड़ी का क्लोन बनाने की अनुमति देगा।
On this day in 2005, Lionel Messi made his Argentina debut and was red carded just 2 minutes after being substituted in. pic.twitter.com/nc2aNriXdV
— Roy Nemer (@RoyNemer) August 17, 2021
आपको बता दें कि मेसी और बासिलोना के बीच टिशू का भी बड़ा खास कनेक्शन है। असल में जब पहली बार मेसी के पिता उसे बार्सिलोना क्लब में ट्रायल के लिए ले गए थे तो क्लब को मेसी का खेल बहुत पसंद आया था। इस बात का अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं कि क्लब ने मेसी का पहला कांट्रैक्ट एक टिशू पर लिखकर दिया था। आपको बता दें कि उस वक्त तक न्यूवेल्स ओल्ड ब्वॉयज क्लब के लिए छह साल तक खेल चुके थे और इस दौरान उन्होंने क्लब के लिए करीब 500 गोल दाग दिए थे और अब लियोनल मेसी 672 गोल के साथ बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने बार्सिलोना क्लब के साथ 778 मैच खेले है। यही नहीं मेसी 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं।