Hindi News

indianarrative

KBC 13: हॉट सीट पर बैठ सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग दिखाएंगे ज्ञान का हुनर, अमिताभ बच्चन के सवालों का बेधड़क देंगे जवाब

COURTESY- GOOGLE

'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन 23अगस्त से शुरु होने वाला है। 'केबीसी 13'  सोमवार से शुक्रवार रात 9:00बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। बताया जा रहा हैं कि केबीसी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नजर आएंगे। यानी जिन्हें आपने अभी तक क्रिकेट के मैदान पर देखा है, उन्हें अब आप केबीसी के हॉट सीट पर देखेंगे।  सहवाग और गांगुली 27अगस्त को हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें- जब शादी की रस्म निभाते-निभाते दुल्हन को आया गुस्सा, परेशान होकर किया कुछ ऐसा, देख लोग बोले- 'भागो भूत आया'

गांगुली और सहवाग शो के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में नजर आएंगे।  केबीसी के पिछले सीजन में 'कर्म वीर' नाम का एपिसोड था जिसमें सेलेब्रिटी गेस्ट सामाजिक कारणों की वजह से शामिल होते थे। लेकिन इस सीजन में इस एपिसोड को 'शानदार शुक्रवार' नाम दिया गया है। इसी के साथ कई और भी बदलावा किए गए हैं। चलिए आपको बताते हैं-

यह भी पढ़ें- Pakistan: सरेआम 3घंटे तक महिला का होता रहा 'चीर-हरण', पहले उछाला, फिर घसीटा और फाड़ दिए कपड़े, 400लोगों की हैवानियत का Video

हॉट सीट में बैठने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से गुजरने के लिए 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' में बदलाव किया गया हैं।

इस सीजन तीन सामान्‍य ज्ञान के सवालों का सबसे कम समय में जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा।

इस सीजन में लाइफ लाइन में भी बदलाव किए गए हैं। ऑडियंस पोल की वापसी हो गई हैं।

नई लाइफलाइन 'वीडियो ए फ्रेंडट को लाया गया हैं। इसके अलावा '50:50', 'आस्क द एक्सपर्ट' और 'फ्लिप द क्वेश्चन' भी शामिल होंगी।

गेम टाइमर का नाम 'धुक-धूकी जी' कर दिया गया हैं। नए सेट को नया लुक और फील दिया गया है।

फर्श को एलईडी के साथ डिजाइन किया गया है। ऑगमेंटेड रियलिटी के उपयोग से और अधिक उत्साह बढ़ेगा।