एक तरफ जहां अफगास्तिान पर तालिबानियों का कब्जा होने के बाद महिलाओं के ऊपर हो रही ज्यादती की खबरें सामने आ रही हैं। तो वहीं उसे सटे पाकिस्तान में भी महिलाओं पर बढ़ते अपराध के मामले देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां 400 लोगों के झुंड़ ने टिकटॉक स्टार के साथ अपनी हैवानियत की हदें पार की। टिकटॉक स्टार ने बताया कि वो वहशी दरिंदे उन्हें 3 घंटे तक नोचते रहे, उन्हें हवा में उछालते रहे। मेरे कपड़े फाड़ दिए गए।
#Pakistan Woman tiktoker in Greater Iqbal Park #Lahore groped by hundreds of men, harassed, carried away until her clothes were torn during #Pakistan independence day celebrations on 14th August. pic.twitter.com/u9VoV1txyY
— Sandeep Seth (@sandipseth) August 18, 2021
मामला 14 अगस्त का हैं, जब पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा था। इस मौके पर लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर सैकड़ों युवा स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जुटे थे। इस दौरान भीड़ ने एक लड़की के साथ बदसलूकी करनी शुरू की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे पाकिस्तान के 400 वहशी लड़की को हवा में उछाल रहे हैं, उसे घसीट रहे हैं। यही नहीं, कुछ लड़कों ने तो उस लड़की के सलवार को भी फाड़ दिया।
Shocking beyond imagination!
400 men beating & tearing cloth of 1 tiktoker girl in #MinarePakistan
Girl screaming for help..Azaan going on in the background👇
These Vultures are no less than Talibanis. This is Naya Pakistan.@BJP4India @adeshguptabjp @SandeepfromBJP @Neiru1 pic.twitter.com/SWWm4ebdVd— Raizada YVS (@yvs_raizada) August 18, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ित लड़की अपने साथ दो झंडा ले जा रही थी। एक पाकिस्तान का और दूसरा भारत का। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की दोनों देशों के झंडा का उपयोग करते हुए अपना टिकटोक वीडियो क्लिप बनाती। इसी लेकर भीड़ ने आपत्ति जताई और फिर मामला बढ़ने पर पूरा घटनाक्रम घटित हुआ। हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और जांच अभी भी जारी है। पीड़िता ने बताया कि मैंने आजादी के दिन के लिए नया ड्रेस बनवाया था। मैं अपने दोस्तों के साथ गई थी। इस बीच मैं वीडियो बना रही थी।
Minar e Pakistan Incident with a Pakistani Tiktoker Girl | People attack… https://t.co/GDSlLM6q7l via @YouTube
— SC (@plzunderstnd) August 17, 2021
पीड़िता ने बताया कि जब वो शूटिंग कर रही थी तब बड़ी संख्या में वहां खड़े लोग ने उसे चिढ़ाना शुरू कर दिया। संदिग्धों को मुझे परेशान करते देख मीनार-ए-पाकिस्तान पार्क के सुरक्षा गार्ड ने केंद्रीय द्वार खोल दिया। जब गेट के अंदर पहुंच गई तो उसके पीछे-पीछे कई लोग भी आ गए। फिर संदिग्धों ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। उन्होंने मुझे घसीटा और हवा में भी उछाल दिया। उसके साथियों के साथ मारपीट की और गालियां भी दी। मैंने पुलिस को फोन करती रही लेकिन कोई नहीं आया। मेरे शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां पर निशान नहीं है। क्या पाकिस्तान की बेटी होने का यही नतीजा है।