Hindi News

indianarrative

Bell Bottom Review: फिल्म में जासूस बन Akshay Kumar कर जाएंगे आपके दिलों को हाईजैक, देशभक्ति में डूबो देगी 123 मिनट की बेल बॉटम

COURTESY- GOOGLE

बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता लीड रोल में नजर आए हैं। ये फिल्म 123 मिनट की है, जिसे रंजीम एम. तिवारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी विमान हाईजैक की असली कहानी से इंस्पायर है। हालांकि फिल्म के पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी चर्चा थी, खासकर लारा दत्ता के लुक ने बहुत सुर्खियां बटोरी। फिल्म में लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की किरदार में हैं। फिल्म को देखने से पहले इसके रिव्यू पर एक नजर डाल लें।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक रॉ ऐजेंट की है, जिसने अपनी सूझ-बूझ से हाइजेक हुए एक प्लेन के न केवल पैसेंजर बचा लिए बल्कि उस प्लेन को अगवा करने वाले आतंकवादियों को भी पकड़ लिया। फिल्म 80 के दशक की हैं। जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ती। उस समय देश कई हाइजेक्स का शिकार हुआ था। ऐसे ही एक हाइजेक में मल्टीटास्किंग अंशुल मल्होत्रा, जिसका किरार अक्षय कुमार ने बखूबी निभाया हैं, वो अपनी मां को खो देता है,। यही से वो रॉ ऐजेंट बनने का ठान लेता है। अंशुल अपनी जीवनसाथी राधिका, जिसका किरदार वाणी कपूर ने निभाया हैं। उसके साथ लव मैरिज कर खुशहाल जिंदगी बिताता हैं।

इस दौरान अंशुल ने कभी नहीं सोचा था कि वो रॉ में 'बेल बॉटम' के कोड के साथ देश की सुरक्षा का बीड़ा उठाएगा और इन हाइजेक्स में पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो आइएएस की भूमिका का पर्दाफाश करेगा। फिल्म की कहानी शुरू होती है 210 यात्रियों की चीखों और दर्दनाक आवाज से, जिनकी फ्लाइट को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया। हाईजैकिंग के बाद इस भारतीय यात्री विमान को अमृतसर में उतारा जाता है। हाईजैकिंग की खबर दिल्ली पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगती और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (लारा दत्ता) तुरंत उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करके हालात का जायजा लेती हैं।

इस बीच कुछ मंत्री उन्हें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सुलह करने की सलाह देते हैं। इस बीच आदिल हुसैन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सलाह देते हैं कि वो अंशुल को यात्रियों की जान बचाने की जिम्मेदारी दें। रॉ एजेंट अंशुल अपने फुल प्लान के साथ 210 यात्रियों को बचाने और फ्लाइट में मौजूद चार आतंकवादियों को पकड़ने की तैयारियों में जुट जाता है। फिल्म में दो कहानियां चलती है। एक वाणी और अक्षय की लव स्टोरी और दूसरी अंशुल और उसकी मां के बीच के मजबूत और प्यारे से रिश्ते की कहानी।

 

फिल्म का रिव्यू

अक्षय कुमार लंबे समय बाद देशभक्ति के किरदारल में नजर आए है। उन्होंने अपने किरदार को फिल्म में जिया है। पर्दे पर उन्हें रॉ एजेंट के रूप में देखना थ्रिल देता है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में लारा दत्ता दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हुई हैं। हुमा कुरैशी को फिल्म में बहुत कम ही सीन दिए गए हैं, लेकिन इन कम सीन में ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ दी हैं। आदिल हुसैन ने भी हमेशा की तरह अपने अभिनय से खास जगह बनाई हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म शानदार हैं।