Team India के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने एक बार फिर से साइकोलॉजिकल हमला किया है। सरफराज नवाज ने कहा है बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारतीय टीम से ज्यादा मजबूत है।
Team India को लेकर सरफराज नवाज ने आगे कहा है कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप और उसके बाद अक्टूबर में होने वाली वन-डे विश्व कप के लिए अभी तक संगठित नहीं होती दिख रही है। अभी तक टीम इंडिया बिखरी हुई है,साथ ही कमजोर भी लग रही है।
बता दें कि क्रिकेट प्रेमी एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी उस पल का इंतजार कर रहे हैं,जब दोनों टीम के बीच महामुकाबला होगा। वहीं, पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने माइंड गेम खेलना भी शुरु कर दिया है। पूर्व पाक क्रिकेर सरफराज नवाज ने भारतीय टीम को कमजोर बताया है,जबकि पाकिस्तानी टीम को मजबूत करार दिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान दिया बयान
पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने शुक्रवार को लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “भारत की तुलना में पाकिस्तान के पास एशिया कप और विश्व कप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर टीम है। भारतीय टीम अभी भी इन प्रमुख आयोजनों के लिए अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाए हैं।”
बिखरी हुई है भारतीय टीम-सरफराज
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने आगे कहा, “कप्तान बदल रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, कोई उचित संयोजन नहीं है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम को विकसित करने के बजाय नष्ट किया जा रहा है।”
“भारत के पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं”
साथ ही उन्होंने आगे कहा, “जब आप घर पर खेलते हैं तो उनसे हमेशा सबसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं और यह अधिक दबाव बनाता है। Team India का प्लस प्वाइंट यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।”
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का भिड़ंत 2 सितंबर को होने जा रही है। बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है।
जबकि , वन डे विश्व कप में भारत पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को होगी । इससे पहले भारत दो बार वन डे विश्वकप अपने नाम कर चुका है। पहली बार कपिलदेव की कप्तानी में 1983 में जबकि दूसरी बार भारत में 2011 में विश्व कप का आयोजन किया गया था, तो एमएस धोनी की टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें-क्या Virat एक इंस्टा पोस्ट का लेते हैं 11.45 करोड़?ख़बरों का किया खंडन
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…