Hindi News

indianarrative

क्या Virat एक इंस्टा पोस्ट का लेते हैं 11.45 करोड़?ख़बरों का किया खंडन

Virat Kohli कमाई के मामले में अव्वल

सोशल मीडिया पर Virat Kohli से जुड़ी हुई एक ख़बर तेजी से वायरल हो रहा है। ख़बर है कि विराट कोहली एक इंस्टा पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ चार्ज करते हैं। क्या ये खबर सही है?  लेकिन खुद विराट कोहली ने इस ख़बर का खंडन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह बकवास है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के बल्लेबाज औऱ पूर्व कप्तान Virat Kohli इस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के एवज में बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं। रिपोर्ट की माने तो कोहली एक पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। हालांकि विराट कोहली ने इस ख़बर का खंडन किया है। विराट कोहली ने कहा है कि यह ख़बर पूरी तर बकवास है।

ख़बर पूरी तरह ग़लत-विराट

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली को लेकर बड़ी ख़बरें आयी की कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।वहीं, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से कमाई करने वाली खबर को झूठी और फेक बताई है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि जो भी खबरें चल रही हैं, वो सच नहीं हैं।

कमाई के मामले में विराट दुनिया के खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर

रिपोर्ट जरिए ये भी बताया गया कि इस तरह की कमाई के मामले में विराट तीसरे स्थान पर हैं,जबकि पहले स्थान पर फुटबॉलर रोनाल्डो और दूसरे पर लियोनल मेसी कमाई कर रहे हैं।

ट्विटर के जरिए ख़बरों का किया खंडन

अपने ट्विटर हैंडल के जरिए विराट कोहली ने खबर का खंडन करते हुए इसे ग़लत और फेक बताया है। कोहली ने लिखा ‘हालांकि, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वे सच नहीं हैं।‘

क्रिकेट जगत में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विश्व भर के खिलाड़ियों में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ कोहली सोशल मीडिया पर सबसे बड़े सेलेब्रिटी भी हैं। Virat Kohli कमाई के मामले में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों से आगे निकल चुके हैं। कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपए हो गई है।

कोहली की सालाना कमाई 7 करोड़

एक रिपोर्ट के मुताबिक Virat Kohli की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपये है, जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में सबसे अधिक है। 34 साल के कोहली को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए+ शामिल किया है। टीम इंडिया अनुबंध के अनुसार वह सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। प्रत्येक टेस्ट के लिए उनकी मैच फीस 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें-देखें MS Dhoni का फैंस के साथ मस्ती भरा अंदाज़, वीडियो हुआ वायरल