भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनपर किसी की बूरी नजर लग गई है। पिछले कई मैचों में विराट का जलवा देखने को नहीं मिला जिसके चलते उनके हाथ से कप्तानी भी चली गई। इसके साथ ही लोगों को लगा था कि आईपीएल में विराट कोहली के बल्ले से धुंआधार रन निकलेगा लेकिन, यहां भी उनके फैंस को निराश होना पड़ा रहा है। ऐसे में उन्होंने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो कब और कैसे क्रिकेट से ब्रेक लेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले विराट कोहली ने घोषणा की थी कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी आईपीएल है। इस साल फाफ डु फ्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान हैं। आईपीएल 2022 से पहले कहा जा रहा था कि विराट कप्तानी के बोझ के बिना जमकर प्रदर्शन करते नजर आएंगे, लेकिन इस सीजन की शुरुआती आठ मैचों में विराट का विराट रूप देखने को नहीं मिला। वो महज दो बार ही 40 प्लस स्कोर बना पाए हैं। चार बार तो दहाई के आंकड़े भी पर भी नहीं पहुंच सके और दो बार सिर्फ 12 रन बना कर आउट हो गए हैं। विराट के क्रिकेट से ब्रेक लेने की बात पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पहले भी कर चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने सुझाया है कि विराट को कब और कैसे ब्रेक लेना चाहिए।
जतिन सप्रू से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, विराट के लिए ब्रेक लेना ही सही होगा, उसने नॉनस्टॉप क्रिकेट खेला है, उसके लिए ब्रेक लेना एकदम सही फैसला होगा। इस पर सप्रू ने पूछा कि वह आखिर ब्रेक लें कब? इस पर शास्त्री ने जवाब में कहा, कुछ समय ऐसे आते हैं, जब आपको बाउंड्री बनानी पड़ती है। भारत सिर्फ साल में आईपीएल के समय मैच नहीं खेलता है। ऐसे में अगर उन्हें अपना इंटरनेशनल करियर बढ़ाना है, तो कुछ आईपीएल से भी ब्रेक लेना पड़ सकता है। इसके आगे शास्त्री ने कहा कि, वह चाहें तो फ्रेंचाइजी टीम से इसको लेकर बात कर सकते हैं कि मैं आधा सीजन खेलूंगा, भले ही क्यों न मुझे आधी सैलरी दो। आगे उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि विराट अभी भी यंग हैं और अभी उनका बेस्ट आना बाकी है। वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।