खेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का भारत में ग्रैंड वेलकम,बाबर आजम ने लिखी दिल की बात।

World Cup 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। लिहाजा दुनियाभर की क्रिकेट टीम का भारत में आगमन होना शुरु हो गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए बड़े-बड़े ड्रामे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। हैदराबाद पहुंचने पर उसके खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत किया गया। रोचक बात यह है कि वायरल वीडियो और तस्वीरों में बाबर भगवा रंगा का स्कार्फ पहने दिखे रहे हैं।

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को भारत पहुंची। यहां उसे World Cup 2023 में हिस्सा लेना है। पाकिस्तान टीम ने 2016 के बाद पहली बार भारत की यात्रा की है। जब पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों की ओर से रोके गए उत्साहित प्रशंसकों की भीड़ ने टीम के कप्तान बाबर आज़म और अन्य खिलाड़ियों का शानदार वेलकम किया। दूसरी ओर, हर खिलाड़ी को गले में शाल जैसा कुछ पहनाकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।

रोचक बात यह है कि बाबर आजम को पहनाए गए शाल का रंग भगवा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर वीडियो में वह गले में भगवा रंग का शाल पहने दिख भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान में लंबे समय से कई विवाद चल रहे हैं। उसमें कश्मीर और आतंकवादी गतिविधियां सबसे बड़ा मुद्दा है। यही वजह है कि भारत ने पाकिस्तान से किसी भी द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर दिया है।

खैर,World Cup 2023 के लिए भारत पहुंचे पाकिस्तानी टीम का भव्य स्वागत हुआ और खिलाड़ियों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पर खुशी व्यक्त की। टीम के कप्तान बाबर आजम, स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय अधिकारियों के साथ-साथ भीड़ को भी धन्यवाद दिया। रिजवान ने एक्स डॉट कॉम पर लिखा- अद्भुत स्वागत।

बाबर और शाहीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कीं। पाकिस्तान के कप्तान ने लिखा कि वह भारत में प्यार और समर्थन से अभिभूत हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन इस भव्य स्वागत बताया। उल्लेखनीय है कि विश्व कप में 10 अलग-अलग स्थानों पर 46 दिनों में 48 मैच होंगे, जिसका समापन 19 नवंबर को फाइनल में होगा।

पाकिस्तान के पास दो अभ्यास मैच निर्धारित हैं। एक 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरा 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। ये दोनों हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान फैंस को एंट्री नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें-नेपाल क्रिकेट टीम ने की T20 में रिकॉर्ड बल्लेबाजी, महज 120 गेंदों में बनाया 314 रन! विश्व क्रिकेट भी हैरान रह गया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago