खेल

Harmanpreet Kaur की रिकॉर्ड पारी के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट में आई थी क्रांति!

ICC महिला वनडे विश्व कप में दूसरे सेमीफाइनल में Harmanpreet Kaur ने 115 गेंदों में 171 रनों की शतकीय पारी खेलकर काउंटी मैदान में तहलका पैदा कर दिया था।अपने इस पारी में हरमनप्रीत ने 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से कंगारु गेंदबाजों की चूल हिला कर रख दी थी। हरमनप्रीत के इस तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का स्कोर बनाया था।

हरमनप्रीत कौर के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। साथ ही इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने करियर में कई बेहतरीन पारियां खेलली है। लेकिन 2017 में आयोजित ICC महिला वनडे विश्व कप में जो हरमनप्रीत की दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी रही वो यादगार बन गया। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी खेली, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 का सेमीफाइनल

2017 महिला विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था और ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच डर्बी के काउंटी स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बारिश की वजह से दोनों टीम के ओवर में कटौती करके मैच को 42 ओवर का किया गया।

काउंटी में आया था हरमनप्रीत कौर का तूफान

टीम इंडिया  की शुरुआत खराब रही और कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। सभी 25-30 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई और इस वक्त में भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो मैदान में डटकर ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करे। ऐसे विषम परिस्थिति में हरमनप्रीत कौर टीम के लिए वरदान साबित हुई । हरमनप्रीत कौर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 171 रन की पारी खेली और काउंटी मैदान को हिलाकर रख दिया था। 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ी थी।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की स्थित पस्त हो गई थी

हरमनप्रीत कौर की तूफानी बल्लेबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की स्थिति नाजुक हो गई थी। परिणाम यह रहा कि सभी गेंदबाजों को हरमनप्रीत कौर ने खूब धोया और नाबाद पवेलियन लौटी।हरमनप्रीत की बेहतरीन पारी के बदौलत भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 281 का स्कोर बनाया।जबकि इस मैच में कप्तान मिताली राज सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गई थीं।

हरमनप्रीत की शतकीय पारी के बदौलत भारत ने कंगारुओं को हराया

भारत के 281 स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40 ओवर में 245 रन पर सिमट गई।भारत की दिप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रन देकर तीन विकेट लिए थे। झूलन गोस्वामी ने 35 रन और शिखा पांडे ने 17 रन देकर शानदार दो-दो विकेट लिए।भारत ने 36 रन से मैच जीतकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था।और इस तरह भारत का फाइनल में इंग्लैंड के साथ मुकाबला हुआ था।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2023 में इस तारिख को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान,देखें पूरा शेड्यूल।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago