Hindi News

indianarrative

Asia Cup 2023 में इस तारिख को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान,देखें पूरा शेड्यूल।

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होगा महामुक़ाबला

Asia Cup 2023 के तारिखों का ऐलान हो चुका है, सीरीज के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी गई है। सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रहा है। फाइनल मुक़ाबला 147 सितंबर को खेला जाएगा। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में होगा। एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Asia Cup 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट का आगाज़ जहां 30 अगस्त को होने जा रहा है वहीं फाइनल मुक़ाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत नेपाल के साथ होगी। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ ही 2 सितंबर को करेगी। टूर्नामेंट के कुल चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा।

भारत-पाकिस्तान का महामक़ाबला

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होगी। इसके बाद भारतीय टीम 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। वहीं,ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चार टीमें सुपर फोर में पहुंचेगी। सुपर फोर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दो टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-WI vs IND: Brian Lara ने की इशारों ही इशारों में विराट कोहली से बात,दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल।