ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट का अंतिम दिन का खेल जारी है। भारत 328 रनों के लक्ष्य का पिछा कर रहा है। फिलहाल भारत का स्कोर 68 रन है। वहीं एक विकेट रोहित शर्मा के रुप में ऑउट हो गई है। चेतेश्वर पुजारा (6 रन) और शुभमन गिल (55 रन) क्रीज पर हैं। भारत ने रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में एक विकेट झटका।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला। भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी। भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन शुभमन गिल ने 91 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान गिल के बल्ले से 5 चौके निकले।