Hindi News

indianarrative

IND vs ENG 3rd T20: अंग्रेजों ने मैच जीता, सूर्यकुमार ने दिल, टी-20 सीरीज पर Team India का कब्जा

तीसरे T-20 में हार के बाद भी सीरीज जीती

India vs England (IND vs ENG) 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20नॉटिंघम में खेला गया। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1से जीत ली। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड ने भारत के सामने 216रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में भारतीय टीम 20ओवर में नौ विकेट पर 198रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने 17रन से मैच जीता।

इंग्लैंड ने भारत को 17रन से हराया

इंग्लैंड ने तीसरे टी-20में भारत को 17रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20ओवर में सात विकेट पर 215रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 39गेंदों पर 77रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 29गेंदों पर 42रन की नाबाद पारी खेली।

जवाब में भारतीय टीम 20ओवर में नौ विकेट पर 198रन ही बना सकी। सूर्यकुमार की 117रन की पारी बेकार गई। उनके अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपली ने तीन विकेट झटके। वहीं, डेविड विली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए।

भारत को जब आठ गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी, तब सूर्यकुमार आउट हुए। भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम तीन रन ही बना सकी। इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी।