भारत (Team India) ने बीते रविवार को एशिया कप (Asia Cup)में पाकिस्तान को काफी जबरदस्त तरीके से धूल चटाई है। भारत ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया है। वहीं अब 31 अगस्त यानी बुधवार को टीम इंडिया का सामना हांग कांग टीम से होना है। वैसे इस मैच को भी भारत अपने नाम कर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा जरा सी भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में अब खराब फॉर्म से जूझ रहे कई सारे स्टार प्लेयर्स जिन्हें कप्तान टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
टॉप-ऑर्डर हो सकता है कुछ ऐसा
भारत के लिए ओपनिंग करने केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतर सकते हैं। पहले मैच में केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना तय लग रहा है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब वह हांग कांग के खिलाफ फॉर्म में लौटना चाहेंगे।
ये भी पढ़े: पाक के खिलाफ भारत की लीक हुई playing XI मे इन खिलाड़ियों का पत्ता साफ
पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर रवींद्र जडेजा को जगह मिली थी। ऐसे में बैटिंग ऑर्डर में लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन बनाने के लिए कप्तान उन्हें नंबर चार मौका दे सकते हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव की जगह दीपक हु्ड्डा को मौका दिया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये। विकेटकीपर की जिम्मेदारी दोबारा से दिनेश कार्तिक को मिल सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हीरो रहे हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।
कप्तान को इन गेंदबाजों पर भरोसा
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था। भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन अंदाज में गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके थे। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने भी बढ़िया गेंदबाजी की थी। लेकिन आवेश खान महंगे साबित हुए थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा आवेश खान की जगह स्टार स्पिन रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते हैं।
Hong Kong के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, दीपक हु्ड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…