Hindi News

indianarrative

पाक के खिलाफ भारत की लीक हुई playing XI मे इन खिलाड़ियों का पत्ता साफ

IND vs PAK

IND vs PAK playing XI: एशिया कप (Asia Cup) का आगाज 27 अगस्त 2022 से हो रहा है। ऐसे में हर गुजरते दिन के साथ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में चर्चाएं तेज होती जा रही है। दरअसल, फैंस का मानना है कि एशिया कप में खेलने वाली टीम काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी दिखाई देने जा रही है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है लेकिन ऐसा लगता है इससे पहले ही बीसीसीआई ने इस महामुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन लीक कर दी है।

मिला इतना बड़ा हिंट

भारतीय टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ( Instagram Handle) पर एक पोस्ट साझा की है, इसके बाद से ही फैंस का दिमाग घुमा रही है। बीसीसीआई ने तस्वीरों की एक श्रंखला पोस्ट की है जहां पर भारत को शुक्रवार को दुबई में नेट सेशन करते हुए देखा गया। इस दौरान 10 तस्वीरें साझा की गई और फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि बीसीसीआई ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का संकेत दे दिया है।

लीक’ हुई भारत की प्लेइंग इलेवन?

तस्वीरों को अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह है। इस फोटो के सामने आने के बाद से फैंस निश्चित तौर पर यह कह सकते हैं कि शायद यह भारत की प्लेइंग इलेवन (playing XI) होने जा रही है जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।

ये भी पढ़े: बाबर नहीं Virat Kohli को चाहते हैं लोग- पाक दिव्यांग लड़की के बने हीरो

यह खिलाड़ी नहीं आये नजर

तस्वीरों में दिखाई दे रहे खिलाड़ियों के अलावा एशिया कप में जो बाकी प्लेयर खेल रहे हैं वे दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई हैं। इसके अलावा भारत ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी रखा है जिसमें अक्षर पटेल, श्रेयस अयर, दीपक चाहर मौजूद हैं। देखना होगा बाबर आजम की पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम क्या यही प्लेइंग इलेवन उतारती है या इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। पाकिस्तान ने पिछली बार भारत से T20 वर्ल्ड कप 2021 में मुकाबला किया था जहां बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की जबरदस्त पारियों के दम पर पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी।