India vs Bharat: विश्व कप के लिए Team india का एलान हो गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर टीम इंडिया बनाम टीम भारत को लेकर बहस छिड़ गई है। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का पोस्ट को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने आपत्ति जताई है। इंडिया औऱ भारत के विवाद के बाद पूर्व क्रिकेट वीरेन्द्र सहवाग ने BCCI सचिव जय शाह से अपनी मांग रखी है।
विश्व कप 2023 के लिए Team India का चयन कर लिया गया है। इसकी घोषणा विधिवत कर दी गई है। टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने टीम की घोषणा श्रीलंका में की। इसके साथ ही BCCI ने सोशल मीडिया पर टीम के सदस्यों के नाम शेयर की।
BCCI ने सोशल मीडिया पर लिखा-यहां है वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग को BCCI का यह ट्वीट पसंद नहीं आया।
वीरेन्द्र सहवाग ने की मांग
देश में अभी भारत बनाम इंडिया का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर हर कोई इस विवाद में कूद रहा है। वीरेन्द्र सहवाग ने बीसीसीआई के ट्वीट पर लिखा-‘टीम इंडिया’ नहीं ‘टीम भारत’। उन्होंने आगे लिखा -इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए चीयर कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी जर्सी पहनें जिस पर ‘भारत’ लिखा हो।
Team India nahin #TeamBharat.
This World Cup as we cheer for Kohli , Rohit , Bumrah, Jaddu , may we have Bharat in our hearts and the players wear jersey which has “Bharat” @JayShah . https://t.co/LWQjjTB98Z— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2023
जाने क्या है इंडिया vs भारत का विवाद?
भारत में कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने 2024 आम चुनाव लड़ने के लिए एक गठबंधन बनाया है,और इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है। यानी इसका नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस रखा। यही से इस विवाद की शुरुआत हुई। सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने इसका विरोध किया और तब से हर जगह इंडिया के बजाय भारत का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें-विश्व कप के लिए Team India में चार ऑलराउंडर, दाएं हाथ का स्पिनर नहीं।