Hindi News

indianarrative

Test Series शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका में इस धुरंधर का खौफ- वीडियो देख सर पकड़ कर बैठ गए अफ्रीकी खिलाड़ी

SA में टीम इंडिया को जीत से कोई नहीं रोक सकता

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर टीम इंडिया 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो कोरोना महामारी के चलते खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए ये दौरान अहम है क्योंकि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अबतक एक भी मैच साउथ अफ्रीका से नहीं जीता है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की हवा टाइट कर रखी है।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli के समर्थन में आए भारत के पूर्व कप्तान

भारतीय टेस्ट टीम के लिए दीपक चाहर को स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में रखा गया है लेकिन उनके नेट प्रैक्टिस को देख अफ्रिकी खिलाड़ी तक सदमे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें, दीपक अपनी स्विंग और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अंपायर की भूमिका में रहे। दीपक चाहर की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कम से कम दो बार बल्लेबाज आउट हुए। साथ ही बाकी गेंदों पर भी वे परेशान दिखे।

प्रैक्टिस सेशन का वीडियो पोस्ट करते चाहर ने लिखा है कि, लाल गेंद से मजा आता है। वीडियो में चाहर ऋद्दिमान साहा, प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल के सामने बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। इसमें एक बार उनकी गेंद स्टंप्स के काफी पास से गुजरी। चाहर ने बॉल को स्विंग कराते हुए दो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनके बाकी के डाले गए गेंदों की भी जमकर तारीफ हुई। बता दें कि, चाहर इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे लेकिन बाद में उन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- Team India के इस तेज गेंदबाज पर फिदा हुए सचिन तेंदुलकर

बता दें कि, दीपक चाहर उन चार स्टैंड बाय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। चाहर के अलावा नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और अर्जन नागवस्वाला के नाम शामिल हैं। दीपक चाहर ने अभी तक भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट टीम इंडिया अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट सीरीज खेलेगी और उसके बाद 19 जनवरी से वनडे मुकाबले खेलेगी।