Hindi News

indianarrative

India vs Scotland: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी, बड़ी जीत हासिल करना चाहेंगे विराट

India vs Scotland

भारतीय टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेले रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। विराट कोहली ने लगातार तीन टॉस हारने के बाद आखिरकार टॉस जीत लिया है। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

लगातार दो हार के बाद भारत को एक जीत मिली, जिससे टीम का खाता खुलने के साथ मनोबल भी बढ़ा है और साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हैं। टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत को आज एक बड़ी जीत की जरूरत है, ताकि आखिरी मैच तक लड़ाई जारी रहे।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का नेट रन रेट भी खराब हो गया था। भारत के लिए अब हर मैच 'करो या मरो' का ही है। पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है। वैसे, न्यूजीलैंड अगर अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ क्रीज पर उतरे तमाम भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पूरी पारी में लगातार आक्रामक रुख अपनाए रखा। पहले दो मैच में भारतीय बल्लेबाजों का यह फॉर्म गायब दिखा था। स्कॉटलैंड के ख़िलाफ भारतीय बल्लेबाजों को फिर फायर पावर दिखाना होगा। साथ ही गेंदबाजी में और पैनापन हासिल करना होगा।

कप्तान के तौर पर अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली का आज (5 नवंबर) जन्मदिन भी है। वह 33 साल के हो गए। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार कोहली से इस खास मौके पर उनके फैंस बड़ी पारी की उम्मीद लगाए होंगे।

टीम इंडिया में एक बदलाव

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।