Hindi News

indianarrative

IND vs WI: भारत ने 1000वें वनडे के लिए चुनी तगड़ी प्लेइंग XI, टॉस जितकर पहले करेगी बॉलिंग

IND vs WI: भारत ने 1000वें वनडे के लिए चुनी तगड़ी प्लेइंग XI

भारत और वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) के बीच 3वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे आज रविवार यानी 6फरवरी से खेला जाएगा और सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही होंगे। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने ओपनर के नाम की मुहर लगाई थी। यह भारत का 1000वां वनडे होगा और इस मुकाबले का टॉस हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद टोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। भारत की ओर से एक खिलाड़ी को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है।

Also Read: BCCI ने खोल दिया खजाना, U19 WC का चैंपियनशिप बनाने वाले खिलाड़ियों को कर दिया मालामाल

दीपक हुड्डा इस वनडे के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं। मुकाबले से पहले कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के नाम को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि दोनों को प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा। लेकिन कुलदीप यादव को जगह नहीं मिल सकती है और स्पिन का डिपार्टमेंट का जिम्मा युजवेंद्र चहल के साथ वाशिंगटन सुंदर के हांथो दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में दिया गया है।

रोहित शर्मा एक दिन पहले ही ओपनिंग के नाम का मुहर लगा चुके हैं कि उनके साथ इशान किशन ओपनर के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। इसके अलावा भारत के टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव और ऋषभ के हाथों होगी और मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर की भूमिका दीपक हुड्डा निभाते नजर आएंगे।

टीम इंडिया के लिए वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केमर रोच मुसबित बनने वाले हैं। क्योंकि, उनकी टीम में वापसी हुई है। टीम की ओपनिंग की कमान शाई होप और ब्रेंडन किंग के हाथों में होगी। मिडिल ऑर्डर में पूरन, पोलार्ड, ब्रावो जैसे बड़े नाम होंगे।

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Also Read: U19 World Cup Final: Team India को मिला गया Dhoni, छक्का लागकर अंग्रेजों से छीन ली ट्रॉफी

वेस्ट इंडीज की प्लेइंग XI

शाई होप, ब्रेंडन किंग, डैरेन ब्रावो, समारा ब्रुक्स, काइरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच