Categories: खेल

Ind vs WI: सिराज की एक यॉर्कर ने वेस्ट इंडीज के जबड़े से छीनी जीत, पहले ODI में ऐसे हुआ चमत्कार!

<div id="cke_pastebin">
<p>
IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया ने पहला वनडे तीन रन से जीत लिया है। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन विंडीज टीम 11 रन ही बना सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी। टीम इंडिया भले ही ये मैच जीत गई हो लेकिन, उसके लिए ये उतना आसान नहीं रहा। अगर अंतिम ओवर में सिराज नहीं होते तो ये मैंच टीम इंडिया के मुंह से जा रहा था। सिराज की सटीक यॉर्कर्स ने टीम इंडिया को जिता दिया।</p>
<p>
वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। ब्रुक्स ने 46 रन की पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। भारत की ओर सिराज 2, चहल 2 और ठाकुर को 2 विकेट मिला।</p>
<p>
आखिरी ओवर में ऐसा लगा की ये कहीं सुपर ओवर तो नहीं होने वाला, लेकिन सिराज की एक सटीक यार्कर ने भारत को जीत दिला दी। बिखरती हुई वेस्टइंडीज को मेयर्स और बाद में किंग की पारियों ने पूरी तरह मैच बदल दिया। आखिरी में मारियो शेफर्ड लगभग भारत के मुंह से जीत छीन ही ले गए थे, लेकिन ऑखिरी बॉल पर वह शॉट नहीं लगा सके और मैच भारत की झोली में जा गिरी।</p>
<p>
मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर की पहली बॉल पांचवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर फेंकी, जिस पर हुसैन कोई रन नहीं बना पाए। अगली बॉल पैड पर लगकर 1 रन के लिए पॉइंट की ओर चली गई। सिराज ने तीसरी बॉल भी खतरनाक मारियो शेफर्ड को यॉर्कर मारी, लेकिन गेंद बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई फाइन लेग की दिशा में चौके के लिए चली गई। चौथी बॉल भी पैरों पर ही थी। मगर पांचवीं गेंद वह लेग स्‍टंप के काफी बाहर यॉर्कर कर बैठे, जिसे डाइव लगाकर अगर सैमसन नहीं रोकते तो चौका चले जाता और मैच फंस सकता था। अब आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी।</p>
<p>
आखिरी ओवर में बचाने थे 15 रन…. पहली बॉल- सिराज टू हुसैन, 0, दूसरी बॉल- सिराज टू हुसैन, 1, तीसरी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 4, चौथी बॉल- सिराज, टू शेफर्ड, 2 पांचवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड (वाइड)अब 2 गेंद में 7 रन चाहिए, छठी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 2, सातवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड 1।</p>
<p>
आखिरी गेंद पर चौका लग जाता तो मैच सुपर ओवर में चला जाता। 6 लगते ही वेस्टइंडीज मैच जीत जाती, लेकिन आखिरी गेंद भी पैरों पर यॉर्कर थी, जिसका शेफर्ड के बल्ले से ही कनेक्शन नहीं हुआ। बाई के 1 रन मिले और भारत सिराज की यॉर्कर्स के बूते 3 रन से जीत लिया। सिराज ने 10 ओवर में 57 रन दिए और 2 विकेट लिए।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago