Hindi News

indianarrative

Ind vs WI: सिराज की एक यॉर्कर ने वेस्ट इंडीज के जबड़े से छीनी जीत, पहले ODI में ऐसे हुआ चमत्कार!

टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज से इतनी भी आसान नहीं थी जीत

IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया ने पहला वनडे तीन रन से जीत लिया है। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन विंडीज टीम 11 रन ही बना सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी। टीम इंडिया भले ही ये मैच जीत गई हो लेकिन, उसके लिए ये उतना आसान नहीं रहा। अगर अंतिम ओवर में सिराज नहीं होते तो ये मैंच टीम इंडिया के मुंह से जा रहा था। सिराज की सटीक यॉर्कर्स ने टीम इंडिया को जिता दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। ब्रुक्स ने 46 रन की पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। भारत की ओर सिराज 2, चहल 2 और ठाकुर को 2 विकेट मिला।

आखिरी ओवर में ऐसा लगा की ये कहीं सुपर ओवर तो नहीं होने वाला, लेकिन सिराज की एक सटीक यार्कर ने भारत को जीत दिला दी। बिखरती हुई वेस्टइंडीज को मेयर्स और बाद में किंग की पारियों ने पूरी तरह मैच बदल दिया। आखिरी में मारियो शेफर्ड लगभग भारत के मुंह से जीत छीन ही ले गए थे, लेकिन ऑखिरी बॉल पर वह शॉट नहीं लगा सके और मैच भारत की झोली में जा गिरी।

मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर की पहली बॉल पांचवें स्‍टंप पर वाइड यॉर्कर फेंकी, जिस पर हुसैन कोई रन नहीं बना पाए। अगली बॉल पैड पर लगकर 1 रन के लिए पॉइंट की ओर चली गई। सिराज ने तीसरी बॉल भी खतरनाक मारियो शेफर्ड को यॉर्कर मारी, लेकिन गेंद बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई फाइन लेग की दिशा में चौके के लिए चली गई। चौथी बॉल भी पैरों पर ही थी। मगर पांचवीं गेंद वह लेग स्‍टंप के काफी बाहर यॉर्कर कर बैठे, जिसे डाइव लगाकर अगर सैमसन नहीं रोकते तो चौका चले जाता और मैच फंस सकता था। अब आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी।

आखिरी ओवर में बचाने थे 15 रन…. पहली बॉल- सिराज टू हुसैन, 0, दूसरी बॉल- सिराज टू हुसैन, 1, तीसरी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 4, चौथी बॉल- सिराज, टू शेफर्ड, 2 पांचवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड (वाइड)अब 2 गेंद में 7 रन चाहिए, छठी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 2, सातवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड 1।

आखिरी गेंद पर चौका लग जाता तो मैच सुपर ओवर में चला जाता। 6 लगते ही वेस्टइंडीज मैच जीत जाती, लेकिन आखिरी गेंद भी पैरों पर यॉर्कर थी, जिसका शेफर्ड के बल्ले से ही कनेक्शन नहीं हुआ। बाई के 1 रन मिले और भारत सिराज की यॉर्कर्स के बूते 3 रन से जीत लिया। सिराज ने 10 ओवर में 57 रन दिए और 2 विकेट लिए।