Hindi News

indianarrative

Umesh Yadav का बड़ा फैसला, विदेशी मैदान पर अब इस नई टीम के लिए मचाएंगे धमाल

Umesh Yadav अब खेलेंगे काउंटी

Team India: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Umesh Yadav ने बड़ा फैसला लिया है, उमेश यादव के इस फैसले से उनके चाहने वाले में अजीब खुशी है। क्योंकि उमेश अब 2023 चैम्पियनशिप के बचे हुए सत्र के लिए डिविजन वन इंग्लिश काउंटी टीम एसेक्स से करार किया है।

Umesh Yadav अब सत्र में तीन मैच बचे हैं जिसमें वह न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल की जगह लेंगे जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर के बाद इस सत्र में टीम से जुड़ने वाले दूसरे सक्रिय विदेशी खिलाड़ी बन गये हैं।

गेंदबाज उमेश यादव का यह दूसरा काउंटी सत्र होगा। वह पिछले सत्र में डिविजन टू में मिडिलसेक्स के लिए खेले थे जिसमें उन्होंने चार विकेट झटके थे लेकिन, तीन मैचों के बाद चोटिल होने के कारण आगे नहीं खेल पाये थे।

Umesh Yadav एसेक्स के मिडिलिसेक्स, हैंपशर और नार्थम्पटनशर के खिलाफ बचे हुए मैचों में अंतिम एकादश की दौड़ में शामिल होंगे. क्लब द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति में उमेश यादव ने कहा, ‘‘मैं एसेक्स से जुड़कर काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम की सफलता में अहम योगदान दे पाऊंगा.” उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र में मिडिलसेक्स के खेलने का आनंद उठाया था और यह अच्छी वापसी होगी. फिर से इन परिस्थितियों में खेलकर खुद की परीक्षा लेना अच्छा होगा.”

उमेश यादव अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 288 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें-Asia Cup:पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने साधा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर निशाना! कह दी बड़ी बात।