भारतीय टीम ने बुधवार को वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में छह विकेट से मात दी। ईडन गार्ड्न्स के मैदान पर मिली इस जीते के साथ ही टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस एक जीत से भारत के नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी हो गए हैं। भारतीय टीम के लिए यह जीत काफी खास थी। टी20, टेस्ट और वनडे तीनों फॉर्मेट में मिलाकर यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 100वीं जीत है. भारत को यह ऐतिहासिक जीत अपने ही घर पर हासिल हुई है। इसके साथ ही हिटमैन रोहति शर्मा ने इस मैदान पर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन पहले ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज था, लेकिन अब वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने इस मैदान पर 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 गेंद पर 40 रनों की पारी के दौरन रोहित ने ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच से पहले इस मैदान पर रोहित के खाते में 72, जबकि विराट कोहली के खाते में 70 रन दर्ज थे। इन दोनों को ही इस मैदान पर 100 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए क्रम से 28 और 30 रनों की जरूरत थी, लेकिन रोहित ने विराट को पीछे छोड़ते हुए पहले यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। शर्मा ने इस मैदान पर चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 167 के स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 112 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वो इस मैदान पर छह छक्के लगाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने इस मैदान पर अपना तीसरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। विराट ने 131.81 के स्ट्राइक रेट और 43.50 के औसत से इस मैदान पर 87 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 85 रन बनाए हैं।