Hindi News

indianarrative

IND vs WI: विराट कोहली टीम इंडिया से हुए बाहर! सीरीज के आखिरी मैच से पहले लौटे घर

IND vs WI: विराट कोहली टीम इंडिया से हुए बाहर!

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। विराट कोहली और ऋषभ पंत, दोनों ने ही शुक्रवार को खेले गए उस मैच में शानदार अर्धशतक जड़े थे। पंत को तो मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इसमें विराट कोहली का पुराना अंदाज देखने को मिला था। जिस तरह से वो खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि वो अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट आए हैं। लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम से अलग हो गए हैं। उन्हें भारत-वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।

दरअसल, विराट ने सीरीज के आखिरी टी20 मैच से पहले ब्रेक मांगा था। बीसीसीआई ने उनके आवेदन को स्वीकर कर लिया है और भारतीय टीम को बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया है। विराट के अलावा पंत को भी ब्रेक दिया गया है। विराट और पंत अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पीटीआई ने बीसीसीआई से जुड़े एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है, हां, कोहली शनिवार सुबह अपने घर चले गए। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। बीसीसीआई ने फैसला किया था कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले सभी रेगुलर खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा जिससे कि उनके वर्कलोड का मैनेजमेंट हो सके और मानसिक सेहत का ध्यान रखा जा सके।

बता दें कि, भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि 19 फरवरी को रात तक टीम का एलान किया जा सकता है। भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के तहत दो मैच भी होने हैं। यह मैच मोहाली और बेंगलुरु में होंगे। विराट कोहली टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। आने वाले कुछ समय में भारत को लगातार क्रिकेट खेलना है। श्रीलंका सीरीज के बाद अफगानिस्तान से सीरीज की भी खबर है। इसके बाद आईपीएल का आयोजन होगा। आईपीएल के बाद भारत को एक टेस्ट के लिए इंग्लैंड जाना है तो दक्षिण अफ्रीका की टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। साल के आखिरी में टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज भी है।