Categories: खेल

ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी से निपटने के लिए रोहित शर्मा का गेम प्लान तैयार

India In Australia 2020: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। रोहित चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। फिलहाल ये बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहा है (Rohit Sharma recovering in NCA)। मुंबई इंडियंस को आईपीएल में खिताब दिलाने के बाद से ही रोहित फिटनेस पर काम कर रहे हैं। तेज उछाल के विख्यात ऑस्ट्रेलियाई पिचों और उसके तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए रोहित का गेम प्लान तैयार है (Rohit Sharma game plan for Australia)। साथ ही रोहित ने कहा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं (Rohit ready to tackle Bounce)।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डे-नाइट होगा जो एडिलेड में खेला जाएगा (Pink Ball Test Adelaide)। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट आएंगे। विराट पिता बनने वाले हैं और उन्होंने पितृत्व अवकाश लिया है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के घर में हराने की जिम्मेदारी होगी।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा, टीम प्रबंधन जिस क्रम पर भी चाहेगा वो बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में किया था। लेकिन पिछले कुछ सीरीजों से वो ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं। 34 वर्षीय रोहित शर्मा ने 46 प्लस के औसत से 32 टेस्ट मैचों में रन बनाए हैं।

उछाल के बारे में रोहित ने कहा, हम उछाल की बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में पर्थ को छोड़कर अन्य ग्राउंड एमसीजी, एससीजी और एडिलेड की पिचों में ज्यादा बाउंस देखने को नहीं मिला है। रोहित ने कहा, ओपनिंग करते समय मैं कोशिश करता हूं कि कट और पुल शॉट से बचा जाए। नई गेंद के सामने ज्यादातर शॉट्स सीधे बल्ले से V में खेलने का प्रयास करता हूं। नई कुकुबुरा गेंद के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड चढ़ी हुई गेंद करेंगे। हमें सावधानी से मुकाबला करना होगा।

 .

पंकज श्रीवास्तव

Guest author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago