Hindi News

indianarrative

ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी से निपटने के लिए रोहित शर्मा का गेम प्लान तैयार

ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी से निपटने के लिए रोहित शर्मा का गेम प्लान तैयार

India In Australia 2020: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। रोहित चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। फिलहाल ये बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहा है (Rohit Sharma recovering in NCA)। मुंबई इंडियंस को आईपीएल में खिताब दिलाने के बाद से ही रोहित फिटनेस पर काम कर रहे हैं। तेज उछाल के विख्यात ऑस्ट्रेलियाई पिचों और उसके तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए रोहित का गेम प्लान तैयार है (Rohit Sharma game plan for Australia)। साथ ही रोहित ने कहा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं (Rohit ready to tackle Bounce)।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डे-नाइट होगा जो एडिलेड में खेला जाएगा (Pink Ball Test Adelaide)। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट आएंगे। विराट पिता बनने वाले हैं और उन्होंने पितृत्व अवकाश लिया है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के घर में हराने की जिम्मेदारी होगी।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा, टीम प्रबंधन जिस क्रम पर भी चाहेगा वो बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में किया था। लेकिन पिछले कुछ सीरीजों से वो ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं। 34 वर्षीय रोहित शर्मा ने 46 प्लस के औसत से 32 टेस्ट मैचों में रन बनाए हैं।

उछाल के बारे में रोहित ने कहा, हम उछाल की बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में पर्थ को छोड़कर अन्य ग्राउंड एमसीजी, एससीजी और एडिलेड की पिचों में ज्यादा बाउंस देखने को नहीं मिला है। रोहित ने कहा, ओपनिंग करते समय मैं कोशिश करता हूं कि कट और पुल शॉट से बचा जाए। नई गेंद के सामने ज्यादातर शॉट्स सीधे बल्ले से V में खेलने का प्रयास करता हूं। नई कुकुबुरा गेंद के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड चढ़ी हुई गेंद करेंगे। हमें सावधानी से मुकाबला करना होगा।

 .