खेल

फिर आग उगलेगा Virat का बल्ला! लकी है मोहाली का ये मैदान- देखें रिकॉर्ड

Virat Kohli in Mohali: एशिका कप 2022 में भारतीय टीम का सफर सुपर 4 में खत्म हो गया था। इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली मैदाम पर अपनी वापसी करते हुए शतक का सूखा खत्म किया। उन्होंने सिर्फ 61 गेदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शतक के साथ ही कोहली ने अपने ऊपर उठ रहे सारे सवालों का जवाब दे दिया। अब कोहली का बल्ला मोहाली में चलेगा। टीम इंडिया अब मोगाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। जिसके लिए विराट कोहली लंदन से सीधा मोहाली (Virat Kohli in Mohali) पहुंच गए हैं। मोहाली के मौदान पर विराट कोहली (Virat Kohli in Mohali) का शानदार रिकॉर्ड रहा है। यहां उन्होंने कई बार तूफानी पारी से विरोधी टीमों की हवा टाइट कर दी है।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी में जूते बेचता था पाकिस्तानी अंपायर, दुनिया को अलविदा कह चला

लंदन से सीधा मोहाली पहुंचे कोहली
एशिया कप के बाद कोहली लंदन चलते गए थे जहां उनकी प्तनी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वहां से कोहली सीधा मोहाली पहुंचे और आते ही प्रैक्टिस के लिए रवाना हो गए। कोहली के लिए एशिया कप बेहद खास रहा था। यहां दो अर्धशतकीय पारी के अलावा उन्होंने लंबे इंतजार के बाद करियर का 71वां शतक भी लगाया। कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस की नजरें उनपर होंगी।

विराट के लिए लगी है मोहाली स्टेडियम
कोहली के रनों की बात करें तो, मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में उन्होंने दो टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 154 रन बनाए हैं। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी वहीं, साल 2019 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाप 72 रन बनाए थे। इसके अलावा कोहली ने यहां सात वनडे मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 309 रन हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में इसी मैदान पर 154 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मोहाली के मैदान पर कोहली ने चार टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 244 रन है। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था। ऐसे में मोहाली स्टेडियम कोहली के लिए लकी है और अब तो उनका बल्ला भी चलने लगा है। ऐसे में दर्शकों को उनसे उस टी20 में शतक की जरूर उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका,ये 3 खिलाड़ी टीम से बाहर, जानिए वजह

मोहम्मद शमी टीम से बाहर
बता दें कि, टीम इंडिया के लिए एक झटका भी लगा है। गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से बताया गया कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव पाया है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago