Hindi News

indianarrative

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका,ये 3 खिलाड़ी टीम से बाहर, जानिए वजह

IND vs AUS T20

IND vs AUS: टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के दौरे पर आना है। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जहां एक तरफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तो वहीं अब इस बीच लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। वह भारत के खिलाफ 20 सितंबर से होने वाली टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

दरअसल, टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि चोटिल तीनों खिलाड़ियों को भारत दौरे के लिए आराम दिया गया है। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ये तीन खिलाड़ी चोटिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, मिचेल स्टार्क के घुटने, मार्श के एंकल और स्टोइनिस के साइड में परेशानी है। इन तीन खिलाड़ियों की जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में टिम डेविड डेब्यू कर सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है। भारतीय दौर पर डेविड वॉर्नर नहीं होंगे, वह पहले ही परिवार के साथ समय बिताने के कारण दौरे से हट चुके हैं।

ये भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, कप्तान Aaron Finch ने लिया संन्यास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज में 6 दिन में कुल 3 टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं।
-पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में होना है।
-दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होना है।
-अंतिम मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोस हेजलवुड, जोस इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा।