IND vs AUS: आज यानी 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से ठीक पहले दोनों देशों के राजनीतिक कप्तानों यानी प्रधानमंत्रियों के बीच दोस्ताना व्यवहार देखने को मिला। गौरतलब है भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के ऐतिहासिक 75 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी के न्यौते पर एंथनी अल्बानीज भार आए। इस दौरान उन्होंने पहली बार होली के त्यौहार का लुत्फ उठाया और उसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐतिहासिक पलों के गवाह भी बने।
दुनिया के सबसे नंबर एक नेताओं में से एक पीएम मोदी ने अपने समकक्ष एंथनी अल्बानीज को गोल्फ कार में स्टेडियम घुमाया। इस दौरान बेहद मनमोहक माहौल था। अपने-अपने कप्तानों को कैप देकर इस मैच के लिए दोनों देशों के पीएम ने उत्साहवर्धन किया। इतना ही नहीं टॉस के बाद दोनों देशों के कप्तानों के साथ पीएम भी मैदान पर उतरे और राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) भारतीय के कप्तान रोहित शर्मा के साथ खड़े दिखाई दिए वहीं साइड में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी दिख रहे हैं। कोहली को क्रिकेट किंग कहा जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा की दबंगई से कौन परिचित नहीं है। दूसरी ओर, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की छवि भी कुछ ऐसी ही है। पीएम बनने के बाद तमाम ऐसे मौके आए, जब पूरे भारत को गर्व की अनुभूति हुई।
ये भी पढ़े: Virat Kohli को बाहर का रास्ता दिखाएंगे Rohit Sharma! फैंस को लगा झटका
अब कई लोगों ने तो इसे करिश्माई पल करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- यह दिन का सबसे शानदार पल है। पूरा स्टेडियम एक सुर में भारतीय राष्ट्रगान का गा रहा है।
Best moment of the day – whole stadium singing the National Anthem of India. pic.twitter.com/ol0SeyryYb
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2023
दूसरी ओर, एक यूजर ने लिखा- क्या गजब की तस्वीर है। नेशनल एंथम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली एक ही फ्रेम में।
What a picture – PM Narendra Modi, captain Rohit Sharma and King Kohli in the same frame during the national anthem. pic.twitter.com/gXSIc99Ucu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2023
एक यूजर ने लिखा- किंग्स एक साथ…।
Two Kings walk-in together infront of 1 lakh crowd.
The most epic walk ever in the history of World cricket.
Narendra Modi × Rohit Sharma 🚩🦁 pic.twitter.com/zGem67HNOB
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@Hydrogen_45) March 9, 2023