Hindi News

indianarrative

IND vs AUS: वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर जमकर बरसे

बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया।

बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारुओं ने टीम इंडिया (Team India) को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम ने 269 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 248 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि साझेदारियों की जरुरत थी, लेकिन ऐसा करने में बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्‍कोर काफी बड़ा था। दूसरी पारी के समय पिच काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। मुझे नहीं लगता कि हमने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। साझेदारियां महत्‍वपूर्ण हैं और हम ऐसा करने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें: कैमरे में क़ैद: राजस्थान मेले में गगनचुंबी टावर का झूला ज़मीन पर गिरा, 11 घायल

हिटमैन ने आगे कहा कि हमने जिस तरह विकेट गंवाए। इन पिचों पर हम खेलकर बड़े हुए हैं। ऐसे में खुद को झोंकने की जरुरत होती है। अपने आप को मौका देना होता है। एक बल्‍लेबाज के लिए जरूरी था कि क्रीज पर जमकर खेल को गहराई तक लेकर जाए। मगर हम सभी ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश की, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ।

35 वर्षीय भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेहतरीन जीत का श्रेय दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने जनवरी से लेकर अब तक 9 वनडे खेले हैं, जिसमें हमने कई सकारात्‍मक चीजें सीखी हैं। मालूम हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 2-1 से शिकस्त दी थी। भारत ने लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथी बार बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में मात दी है। अब दोनों टीमों के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में खेला जाएगा।