Hindi News

indianarrative

हार के बाद Rohit Sharma को याद आया Pakistan में खेला गया टेस्ट मैच

rohit sharma pakistan test match

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में पिच को लेकर खूब चर्चा हो रही है। पहले ही दिन से पिच को लेकर खूब चर्चा हो रही थी। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद शुक्रवार को आईसीसी ने होलकर स्टेडियम की पीच को खराब बताया। आईसीसी ने पिच और आउटफील्ड मॅानिटरिंग प्रक्रिया के तहत इंदौर की पिच को खराब बताया।

तीसरा मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिच को लेकर हो रहे आलोचनाओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच ही एकमात्र ऐसा मुकाबला नहीं था जो ढाई दिन में खत्म हुआ हो। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सैंचुरियन में टेस्ट मुकाबला भी 3 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन से जीत हासिल की थी।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि वहीं, दूसरी ओर कुछ दिनों पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गया टेस्ट मैच पांच दिनों तक चला, जिसके बाद लोगों ने मैच को बोरिंग करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में क्या कह सकता हूं, पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट मैच के लिए अच्छा खेलना होगा।’

उन्होंने कहा कि विदेशी जमीन पर भी टेस्ट मैच पांच दिन तक नहीं चल रहे। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच, स्किल का खेल है और खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के लिए अपना स्किल मजबूत करना होगा। रोहित शर्मा ने टीम के बल्लेबाजों के परफॅार्मेंस पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि दोनों पारियों में हमारे बल्लेबाजों ने सही ढंग से नहीं खेला। पहली पारी में कई बल्लेबाज काफी बुरा शॅाट खेलकर आउट हुए।