इस बात में जरा भी शक नहीं है कि पाकिस्तान को भारत से हार कभी हजम नहीं हुई। बीती 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मिली हार के बाद भी ऐसा ही हुआ। जब भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाई। लेकिन, इसे स्वीकारने के बजाए, उसने को पेंच ढूढ़ निकाला, जिसे लेकर भारत की जीत, अंपायर के फैसलों पर सवाल खड़े किए जा सके। ऐसा करने के लिए वो मैच के आखिरी ओवर में डली एक नो बॉल का बहाना लेकर बैठ गया। पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan national cricket) के बड़े-बड़े धुरंधरों ने इस नो-बॉल को लेकर आवाज उठाई है और अब उसी में एक नाम शाहिद अफरीदी का भी जुड़ गया है, जिन्होंने सीधे-सीधे अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए हैं।
शाहिद अफरीदी ने अंपायर पर निशाना साधते हुए कहा क्या है, वो बताएं उससे पहले जरा नो बॉल वाला पूरा किस्सा जान और समझ लीजिए। दरअसल, ये पूरा मामला भारतीय पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद से जुड़ा है। इस गेंद के फेंके जाने तक मैच पाकिस्तान की पकड़ में था। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पाकिस्तान से जीत छिनकर भारत की झोली में डालने का काम किया।
नो बॉल पर पाकिस्तान का पारा हाई है
भारतीय पारी के आखिरी ओवर में भारत को 3 गेंदों पर 13 रन बनाने थे। गेंद डाल रहे मोहम्मद नवाज ने ओवर की चौथी गेंद फेंकी, जिस पर विराट कोहली ने छक्का जड़ा, पर छक्का लगाने के बाद उन्होंने स्क्वॉयर लेग के अंपायर से नो बॉल की डिमांड की। स्क्वॉयर लेग पर खड़े एरासमस ने बगैर थर्ड अंपायर से पूछे गेंद की हाईट को देखते हुए उसे नो बॉल दे दिया। और,यहीं पर पाकिस्तान का इक्वेशन खराब हो गया।
अब भारत को 3 गेंदों पर 6 रन बनाने रह गए, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।लेकिन, इस एक नो बॉल पर पाकिस्तान उबलने लगा। वसीम अकरम, वकार युनूस जैसे धुरंधर तो सवाल उठा ही रहे थे, अब शाहिद अफरीदी ने भी कह दिया कि अंपायर के पास बाज की नजर नहीं होती। वो चाहते तो थर्ड अंपायर की मदद ले सकते थे।
ये भी पढ़े: Virat Kohli के बल्ले से कांप उठा पाकिस्तान, जिनपर था घमंड वो हो गये फ्लॉप
अंपायर की कोई बाज की नजर नहीं होती- अफरीदी (shaheen afridi)
शाहिद अफरीदी ने समां TV के शो अंपायर एरासमस पर निशाना साधते हुए कहा, जब से थर्ड अंपायर आया है बहुत सारे रन आउट हैं जहां पर ऑन फील्ड अंपायर्स बस उनकी ओर सिग्नल कर देते हैं। भारत-पाक मैच में वो एक महत्वपूर्ण क्षण था, वहां पर अगर थर्ड अंपायर को रेफर कर देते तो वो आपको बता देते गेंद नो बॉल है या नहीं। लेकिन, आपने फौरन नो बॉल का इशारा कर दिया। इतनी कोई बाज की नजर नहीं होती फील्ड अंपायर की।
ना देश की टीम मैच जीती, ना चले दामाद
शाहिद अफरीदी की इस बौखलाहट में उनके दर्द को समझा जा सकता है। दरअसल, वो सिर्फ भारत के हाथों पाकिस्तान की हार से झुंझलाए नहीं थे। बल्कि अपने होने वाले दामाद शाहीन अफरीदी की इस मैच में हुई पिटाई से भी आहत थे। ऊपर से उन्हें विकेट भी नहीं मिला था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…