Hindi News

indianarrative

Virat Kohli के बल्ले से कांप उठा पाकिस्तान, जिनपर था घमंड वो हो गये फ्लॉप

india beat pakistan by 4 wickets

Virat Kohli in Ind vs Pak T20 WC: जिस मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, जिसके लिए पिछले कई हफ्तों से माहौल तैयार था, वह मैच हर किसी की उम्मीदों और कल्पनाओं से परे साबित हुआ। टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (Virat Kohli in Ind vs Pak T20 WC) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 90 हजार दर्शकों के सामने एक हैरतअंगेज और रोमांचक मुकाबला पेश किया, जिसमें न सिर्फ भारत ने यादगार जीत दर्ज की, बल्कि मौजूदा पीढ़ी के महानतम बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से एक और अविश्वसनीय पारी देखने को मिली। मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को अपने पहले मैच में 4 विकेट से हराते हुए शानदार शुरुआत की। विराट कोहली (Virat Kohli in Ind vs Pak T20 WC) ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को सफलता दिलाई। विराट कोहली ने इसी के साथ ही पाकिस्तान के गुमान की भी धज्जियां उड़ा दी है।

यह भी पढ़ें- कट्टरपंथियों को नहीं हजम हुआ शमी का दशहरा की मुबारकबाद देना,दे डाली ये धमकी

दो ओवरों में पाकिस्तान का तोड़ा गुरूर
भारत ने पहले टॉस जितने के बाद गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को बल्लेबाजी मिली। पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 31 रन तक भारत के 4 विकेट गर चुके थे। लेकिन, इसके बाद भारत के दीवार विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर डट गये। भारत को जब 18 गेंदों में 48 रनों की जरूरत थी, तो पाकिस्तान ने 18वें और 19वें ओवर में शाहीन और हारिस का इस्तेमाल कर भारत से मैच छीनने की कोशिश की, लेकिन कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजी के दो सबसे बड़े नामों को धुआं धुआं कर दिया। 18वें ओवर में पहले कोहली ने शाहीन पर 3 चौके जमाए और फिर 19वें ओवर में हारिस की लगातार दो छक्के उड़ाकर टीम इंडिया को मैच में वापस ले आए।

विराट ने पाकिस्तान से चुकता किया हिसाब
ठीक एक साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को पहली बार विश्व कप में हार मिली थी। उस मैच में भी टीम इंडिया की ओर से अकेले विराट कोहली जूझते रहे और अर्धशतक जमाया था। तब विराट कोहली टीम को जिता नहीं सके थे लेकिन मेलबर्न में उन्होंने उस हार का हिसाब चुकता करने की ठानी और अपना काम पूरा करके वापस लौटे। भारत ने अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को सिर्फ 159 रन पर रोक दिया था। टीम इंडिया की हालत भी अच्छी नहीं थी और सिर्फ 31 रन तक 4 विकेट गिर गए थे। ऐसे में कोहली पर सारी नजरें थी कि क्या ‘चेज-मास्टर’ फिर टीम इंडिया को सफलता दिला पाएंगे।

12वें ओवर के बाद पलट दिया मैच
विराट कोहली की शुरुआत बेहद ही धीमी हुई, उन्हें देखर कोई ये नहीं कह सकता था कि, आखिर में वो इतनी धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत को सफलता दिला देंगे। पहली 20 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए थे और एक भी बाउंड्री नहीं थी। कोहली संघर्ष करते वक्त सही टाइमिंग का वेट कर रहे थे। फिर 12वें ओवर में जैसे ही मोहम्मद नवाज के ओवर में पहले हार्दिक ने छक्का लगाया, विराट कोहली ने भी गियर बदल दिया और फिर यहां से सिर्फ कोहली-कोहली होता रहा। इसके बाद कोहली ने अगली 33 गेंदों में 71 रन कूट दिए और 53 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए और टीम को यादगार जीत दिलाकर वापस लौटे।

फ्लॉप रहे पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर
पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी मिली लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को ही तबाह कर दिया। ओपनर फ्लॉप साबित हुए। बाबर आजम पहली ही गेंद पर आउट हो गए और मोहम्मद रिजवान 12 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। हैदर अली 2 और मोहम्मद नवाज 9 रन बनाकर आउट हुए. आसिफ अली 2 ही रन बना पाए।

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: भारत के सामने पाकिस्तान ने रखा 159 रनों का टार्गेट

गेंदबाजों का धमाल- लेकिन टॉप आॉर्डन ने किया निराश
भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी की। दोनों के खाते में 3-3 विकेट आए। वहीं शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया। अक्षर पटेल थोड़े महंगे साबित हुए, उन्होंने एक ही ओवर में 21 रन लुटाए। भारत के टॉप ऑर्डर ने निराश किया है। ओपन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान रोहित शर्मा भी 4 ही रन पर वापस लौट गये। सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला और 15 रन बनाकर आउट हो गये। अक्षर पटे भी महज 2 रन पर आउट हो गये। विराट और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मैच में खड़ा किया। विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया।