Hindi News

indianarrative

भारत की हार पर फुदके Shahwaz,तो पाकिस्तानियों ने उड़ाई धज्जियां,कहा- मुल्क सम्भालों

Shahwaz Sharif Tweet, Ind Vs Eng

IND Vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से हारकर टुर्नामेंट से बाहर हो गयी है। इंग्लैंड ने भारत को दूसरे सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत का टी20 विश्व कप का सफर खत्म हो गया। अब फाइनल 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) की इतनी बड़ी हार से क्रिकेट प्रेमी काफी दुखी है, तो दूसरी ओर लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। वहीं भारत की हार के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान का असली चेहरा भी सबके सामने आ गया है। भारत की हार का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने टिप्पणी की। हालांकि शरीफ की टिप्पणी उनके लिए तब मुसीबत बन गई। जब भारतीय फैंस ने कमेंट बॉक्स में क्लास लगानी शुरू कर दी।

शहबाज शरीफ ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा कि रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा। बता दें कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल यानी गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली है। ऐसे में इंग्लैंड का स्कोर 170/0 रहा। जबकि पिछले टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152/0 था।

भारतीय फैन्स ने दिया जवाब

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस तरह के ट्वीट पर भारतीय यूजर्स ने करारा जवाब दिया।एक फैन्स ने ट्विटर पर पाकिस्तान के उन बारह खिलाड़ियों का लिस्ट जारी कर दिया, जिसपर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी तो बना नहीं पाते, चले हैं भारत का मजाक उड़ाने। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा कि आप किसको सपोर्ट करोगे, क्योंकि आपका पैसा तो इंग्लैंड में ही इन्वेस्ट हुआ है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने सवाल किया कि आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं या फिर पाकिस्तान के प्राइम कॉमेडियन? खास बात भारतीय यूजर्स के अलावा पाकिस्तानी यूजर्स ने भी शहबाज शरीफ को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वर्ल्ड कप के अलावा मुल्क पर भी फोकस कर लें।

ये भी पढ़े: फिर टूटा भारत का T-20 विश्व कप जीतने का सपना,ये है सेमीफाइनल में हार के 5 बड़े कारण

बता दें कि यूएई में खेले गये टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया पाकिस्तान से हार गयी थी, बाद में भारत को पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था, उस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम बिना विकेट खोए 152 का स्कोर बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया था। ठीक वैसा ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी टीम इंडिया के साथ हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाये ही 170 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में पहुंच गयी।