Hindi News

indianarrative

Ind vs Pak: भारत के सामने पाकिस्तान ने रखा 159 रनों का टार्गेट

T20 World Cup India vs Pakistan Match

Ind vs Pak T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने हैं। मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी कहना था कि, वो पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। टीम इंडिया को इस मैच से काफी उम्मीदें है। पूरी भारतीयों को रोहित शर्मा पर भरोसा है कि वो उनका दिवाली गिफ्त इस मैच को जीतकर देंगे। वैसे भी भारतीय टीम जब-जब दिवाली पर मैच खेलती है, शर्तिया जीतती है और इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा सबसे बड़े हीरो बनकर उभरते हैं।

यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar की भविष्यवाणी, बोले- यही टीम बनेगी T20 WC 2022 की चैंपियन

पिछले वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन तब उसे अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था। पिछली गलतियों से सबक लेते हुए अपने नए अगुआ रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया भारतीय फैंस को जीत के रूप में दिवाली का तोहफा देना चाहेगी।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें- INDW vs SLW: टीम इंडिया के आगे श्रीलंका चित, 7वीं बार जीता बनी चैंपियन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।