Hindi News

indianarrative

INDW vs SLW: टीम इंडिया के आगे श्रीलंका चित, 7वीं बार जीता बनी चैंपियन

India vs Sri lanka Women's Asia Cup Final

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया में अपनी दबंगई दिखाते हुए श्रीलंकाई टीम के पसीने छुड़वा दिए। शनिवार यानि आज 15 अक्टूबर को महिला एशिया कप 2022 का निर्णायक मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से धूल चटाई है। यही नहीं श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है। वहीं बड़ी बात ये भी है कि एक एशिया कप के 8 ही सीजन हुए हैं। यानी एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैम्पियन रही है। एक सीजन बांग्लादेश ने पिछली बार ही जीता था।

भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी में श्रीलंका ढेर

बता दें कि इस बार महिला एशिया कप (Women Asia Cup) बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया। फाइनल समेत सभी मुकाबले सिलहट में खेले गए। शनिवार को हुए फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो एकदम गलत साबित हुआ। भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम की एक नहीं चली। श्रीलंका ने 9 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और यह दोनों ही रनआउट हुए यानी भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी श्रीलंकाई टीम को एकदम बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाकर श्रीलंकाई टीम पूरी तरह घुटनों पर ला दिया। बाकी काम स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने कर दिया। इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

श्रीलंकाई टीम के 9 बल्लेबाज रहे फ्लॉप

इस तरह श्रीलंका टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। इसमें राणावीरा ने 18 और ओशादी राणासिंघे ने 13 रन बनाए। इनके अलावा श्रीलंकाई टीम के बाकी 9 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।66 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

ये भी पढ़े: London से इस भारतीय खिलाड़ी का बैग ही लेकर भागे गोरे-ECB को लगाई लताड़

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी, लेकिन 35 रन पर आकर दो विकेट गंवा दिए थे। शेफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हुईं। मगर स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला और मैच जिताकर ही लौटीं। मंधाना ने 25 बॉल पर ताबड़तोड़ 51 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि हरमन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाए। इनकी पारी के बदौलत भारतीय ने 8.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 71 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।