Hindi News

indianarrative

Sachin Tendulkar की भविष्यवाणी, बोले- यही टीम बनेगी T20 WC 2022 की चैंपियन

sachin tendulkar predicts semi finalist team in t20

Sachin Tendulkar Predicts T20 WC: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने ये भविष्यवाणी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को लेकर की है। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि, डेथ ओवर्स टीम इंडिया कैसे अच्छी गेंदबाजी कर सकती है। सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतने (Sachin Tendulkar Predicts T20 WC) का बड़ा मौका है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (Sachin Tendulkar Predicts T20 WC) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो गई है। अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, हमारे पास बहुत अच्छी और संतुलित टीम है। टूर्नामेंट में संभवत: हमारी बल्लेबाजी सबसे मजबूत है। गेंदबाजी संतुलित है। कुल मिलाकर, अगर आप टीम और उसके अवसरों का आकलन करते हैं, तो मैं कहूंगा, हमारे पास बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें- INDW vs SLW: टीम इंडिया के आगे श्रीलंका चित, 7वीं बार जीता बनी चैंपियन

टीम इंडिया के पास सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम है
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में माना की असफलताएं और सफलताएं यात्रा का हिस्सा बनने जा रही हैं। उन्होंने ऋषभ पंत के नहीं खेलने पर टीम पर क्या फर्क पड़ेगा इसे लेकर कहा कि, हां, बाएं हाथ का बल्लेबाज होने से निश्चित रूप से मदद मिलती है, लेकिन यह अंतिम सत्य नहीं है। अगर हमारे पास अभी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है, तो यह दुनिया का अंत नहीं है। हमारे पास बहुत अच्छी उच्च गुणवत्ता वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। संयोजन हमारे लिए काम कर रहा है। यही कारण है कि मैंने कहा कि हमारे पास सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।

भारत के पास एक खतरनाक बल्लेबाज है
रोहित शर्मा और विराट कोहली किस तरह से शाहीन अफरीदी को हैंडल कर सकते हैं? इसपर उन्होंने कहा कि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े रन बनाए हैं और वे दोनों इसमें सक्षम हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें पता चल गया होगा कि उनसे कैसे निपटा जाए। वह एक आक्रामक और हमलावर गेंदबाज है। वह फुल और सीधी गेंदबाजी करने के लिए खुद का सपोर्ट करेंगे। बल्लेबाजों को पहली कुछ गेंदों पर नजर रखनी होगी। अगर कोई स्विंग है तो उसे सीधा रखें। इसके आगे सूर्या फैक्टर पर बात करते हुए तेंदुलकर बोले बहुत अच्छा, मैं उनकी ग्रोथ देखकर काफी खुश हूं। वो हमेशा एक खतरनाक खिलाड़ी थे। इससे पहले उनकी टीम में पक्की जगह नहीं थी। अब उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। वो इस प्रारूप में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। मुझे लगता है कि वह कुछ खास दिखाने के लिए तैयार हैं।

गेंदबाजों को दी सलाह
गेंदबाजों को सलाह देते हुए तेंदुलकर ने कहा कि, लेंथ एक ऐसी चीज है, जिससे गेंदबाजों को तालमेल बिठाना होगा। पारी की शुरुआत में यदि अधिक उछाल है, तो वहां गेंद आगे रखनी चाहिए। मामूली रूप से फुल लेंथ सबसे अच्छा विकल्प है। यहां तक कि स्पिनरों के लिए भी यह थोड़ा फायदेमंद हो सकता है। डेथ ओवर्स को लेकर सचिन बोले, इस फॉर्मेट में बल्लेबाज रन बनाने वाले हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि 18वें, 19वें और 20वें ओवर में रन न बनें। वे रन देंगे ही देंगे। यदि आपके पास किसी विशेष बल्लेबाज के खिलाफ कोई योजना है, तो उस योजना पर टिके रहें। एक भ्रमित दिमाग हमेशा रनों को लीक करवाता है। ऐसे में एक स्पष्ट मानसिकता महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- कट्टरपंथियों को नहीं हजम हुआ शमी का दशहरा की मुबारकबाद देना,दे डाली ये धमकी

ये टीमें सेमीफाइनलिस्ट
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में बोलते हुए कहा कि, हमारे पूल से मेरे सेमीफाइनलिस्ट भारत और पाकिस्तान होंगे। अगर पाकिस्तान अच्छी बल्लेबाजी करता है तो मैं उन्हें देखता हूं, नहीं तो दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी। वे हमारे पूल में छुपा रुस्तम हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में हालात उनके लिए घर वापस की स्थितियों के समान हैं। दूसरे पूल में, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा हैं, जिनमें न्यूजीलैंड डार्क हॉर्स है। वे आईसीसी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।