Hindi News

indianarrative

रेल यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा, IRCTC करने जा रही है ये काम

IRCTC

कोरोना के कारण रेलवे ने कई सारी अपनी सुविधाओं को बंद कर दिया था। जिसे फिर से शुरू करने जा रही है। कोरोना के बाद जब ट्रेन का परिचालन शुरू हई तो ट्रेनों में भोजन की सुविधा को बंद कर दिया गया। लेकिन अब फिर से पेंट्री कार सेवा चालू की जाएगी। इससे लाखों यात्रियों को फिर से फायदा होगा। यात्रियों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए आईआरसीटीसी ने रेडी टू ईट व्यवस्था फिर से शुरू कर दी है। जिसमें यात्रियों को पका हुआ भोजन (Cooked Food) फ़ूड दिया जाएगा।

बहुत जल्द ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा बहाल होने जा रही है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही साथ यात्रियों के लिए शुरू की गई रेडी टू ईट और ई कैटरिंग की सुविधा भी जारी रहेगी। वहीं, पिछले दिनों से भारतीय रेलवे ट्रेनों के स्पेशल कैटेगरी को खत्म करने की कवायद शुरू की है। इस प्रक्रिया के तहत अब कुछ ही दिनों में देश की सारी ट्रेनें सामान्य श्रेणी में आ जाएंगी। ट्रेनों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए ट्रेनों के नंबर बदलने की प्रक्रिया चल रही है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि भारतीय रेलवे की तकरीबन ढाई सौ ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा है। जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनों में मिनी पैंट्री कार की सुविधा दी गई है। पूरे देश में तकरीबन 400 के आसपास लंबी दूरी की ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें साइड वेंडिंग के माध्यम से रेल यात्रियों को खाने पीने का सामान मुहैया कराया जाता है। कोरोना काल के दौरान इन ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा को बंद किए जाने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।