IPL 2023: 29 वर्षीय आकाश मधवाल इंडियन प्रीमियर लीग में सुर्खियां बटोरने वाले नए अनकैप्ड खिलाड़ी है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में खास गेंदबाजी मंत्र अपनाया और धड़ाधड़ विकेट्स चटकाए। आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला बीते बुधवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 81 रनों से जीत अपने नाम की और टीम की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल सबसे बड़े हीरो रहे। मधवाल ने IPL के एलिमिनेटर मुकाबले में पांच विकेट लेकर वो करानामा किया, जो अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका। खास बात आकाश आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने।
मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। मधवाल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और अपना पहला आईपीएल सीज़न खेल रहे हैं। मधवाल ने पहले ही सीजन में सभी को अपना कायल बना डाला। मधाव एक इंजीनियर हैं, उन्होंने उत्तराखंड के रुड़की से बीटेक किया है। पूर्व भारतीय हेड कोच ने बताया था कि आकाश 23 साल तक टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहे थे।
क्या बोले आकाश?
लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया। खिताब मिलने के बाद आकाश ने हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा कि उन्हें खुद पर गर्व है। मधवाल ने कहा, “मैं बहुत अभ्यास कर रहा था और मौके का इंतज़ार कर रहा था। मैंने इंजीनियरिंग की है और क्रिकेट मेरा जुनून है। मैं 2018 से इंतज़ार कर रहा था। इसके आगे आकाश ने कहा, इंजीनियर्स में जल्दी सीखने की टेंडेंसी होती है।
वसीम जाफर ने आकाश को लेकर किया बड़ा खुलासाआईपीएल एलिमिनेटर मैच की जब-जब बात की जाएगी, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का नाम जरूर लिया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की तस्वीर साझा कर केप्शन में उनके बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। जाफर ने केप्शन में लिखा, ‘जब मैं उत्तराखंड का हेड कोच था तो यह लड़का ट्रायल के लिए आया था। वह 24-25 साल का था और उसने केवल टेनिस बॉल क्रिकेट खेला था। हम उसकी गति से इतने प्रभावित हुए कि हमने उसे तुरंत अपने साथ जोड़ लिया। साल था 2019 और वो लड़का था आकाश मधवाल। गर्व है कि वह इतना आगे आ गया है।
ये भी पढ़े: IPL 2023: जब खून के आंसू रोये थे गेंदबाज, IPL इतिहास में ठोके ताबड़तोड़ रन
आकाश के लिए IPL 2023 का सफर
आकाश मधवाल को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्हें पिछले साल सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद मुंबई ने अपने स्क्वाड में जोड़ा था। हालांकि उन्हें पिछले सीजन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इस सीजन मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल को डेब्यू करने का मौका दिया। इस मौके को दोनों हाथों से कबूल कर आकाश ने सनसनी मचा दी। मधवाल ने एक के बाद एक हर मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से सबको प्रभावित करना शुरू कर दिया और अब एलिमिनेटर में तो उन्होंने अपनी बॉलिंग से तहलका ही मचा दिया।आकाश ने लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 3.3 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटक लिए और कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए। वह आने वाले समय में मुंबई के लिए खतरनाक एसेट बन सकते हैं। इसके अलावा बात करें उनके आईपीएल करियर की तो आकाश मधवाल ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए 7 मुकाबलों में 13 विकेट लिए हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…